Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CDS 2024: अगर फॉर्म में हुई गलती तो इस तारीख से...

UPSC CDS 2024: अगर फॉर्म में हुई गलती तो इस तारीख से कर सकेंगे सुधार


UPSC Combined Defence Services Examination(I) 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा  (I), 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख   9 जनवरी, 2024 (शाम 6:00 बजे) तक तय की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ध्यान से आवेदन फॉर्म को भरें।  वहीं आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। आइए जानते हैं करेक्शन विंडो कब ओपन होगी।

सबसे पहले उम्मीदवारों को बता दें, यूपीएससी सीडीएस भर्ती के तहत 457 पदों को भरने के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में पदों को भरा जाएगा।

जो उम्मीदवार आवेदन करने जा रहे हैं, पहले वह जान लें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे में।

– वैध मोबाइल नंबर (ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा)

– ईमेल आईडी (ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा)

– वैलिड फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट,

– ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल फोटो आईडी, या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड)

– बोर्ड परीक्षा रोल नंबर (दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट)

– मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट

– अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स  

इस दिन ओपन होगी करेक्शन विंडो

आयोग आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख के एक दिन बाद  करेक्शन विंडो खोलेगा। जिसमें उम्मीदवारों को किसी भी सेक्शन में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। बता दें, यह विंडो लिंक 10.01.2024 से 16.01.2024 तक एक्टिव रहेगा।

यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपना ओटीआर प्रोफाइल बदलना चाहता है, तो उन्हें ओटीआर प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना होगा और उसे सुधारना चाहिए। बता दें, इसके बाद किसी भी उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में आवेदन फॉर्म में गलती सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments