Home Education & Jobs UPSC CDS, NDA II: आवेदन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी और आवेदन का स्टेप्स

UPSC CDS, NDA II: आवेदन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी और आवेदन का स्टेप्स

0
UPSC CDS, NDA II: आवेदन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी और आवेदन का स्टेप्स

[ad_1]

UPSC CDS, NDA II: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 17 मई को संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) II और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। ऐसे में जो अभ्यर्थी UPSC CDS/NDA 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन पत्र 6 जून, शाम 6 बजे तक जमा किया जा सकता है। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 7 जून को खुलेगी और 13 जून को बंद होगी। शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सीडीएस/एनडीए 3 सितंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

BARC Recruitment 2023: BARC में निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक करें अप्लाई | Sarkari Naukri


एलिजिबिलिटी
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही सीडीएस और एनडीए दोनों अभ्यर्थियों को अविवाहित भी होना चाहिए। विवाहित व्यक्ति इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
चरण 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 2023 या यूपीएससी एनडीए 2023 लिंक पर क्लिक करें। फिर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपने क्रेडेंशियल्स जैसे ईमेल पता और पासवर्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
चरण 4: नई विंडो पर, आवश्यक जानकारी के साथ यूपीएससी सीडीएस/एनडीए 2023 आवेदन पत्र भरें।
चरण 5: निर्धारित शुल्क का भुगतान करें, आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
– चरण 6: इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

शैक्षिक योग्यता
सीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता ग्रेजुएशन हैं। वहीं, एनडीए की भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता 12वीं पास है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

एप्लिकेशन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

[ad_2]

Source link