एलिजिबिलिटी
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही सीडीएस और एनडीए दोनों अभ्यर्थियों को अविवाहित भी होना चाहिए। विवाहित व्यक्ति इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
चरण 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 2023 या यूपीएससी एनडीए 2023 लिंक पर क्लिक करें। फिर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपने क्रेडेंशियल्स जैसे ईमेल पता और पासवर्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
चरण 4: नई विंडो पर, आवश्यक जानकारी के साथ यूपीएससी सीडीएस/एनडीए 2023 आवेदन पत्र भरें।
चरण 5: निर्धारित शुल्क का भुगतान करें, आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
– चरण 6: इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
शैक्षिक योग्यता
सीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता ग्रेजुएशन हैं। वहीं, एनडीए की भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता 12वीं पास है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
एप्लिकेशन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।