Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CSE : यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले इन अभ्यर्थियों को 1-1...

UPSC CSE : यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले इन अभ्यर्थियों को 1-1 लाख रुपये देगी सरकार


ऐप पर पढ़ें

UPSC Prelims : बिहार सरकार यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 ( UPSC CSE Prelims result 2023 ) पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपये देगी। बिहार सरकार का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासियों को और महिला एवं विकास निगम बिहार की सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को यह सिविल सेवा  प्रोत्साहन राशि वितरित करेगा। दोनों ही योजनाओं का लाभ केवल वही अभ्यर्थी उठा सकते हैं जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं। 

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए योजना 

– बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।

– बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सदस्या होना चाहिए।

– यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 पास की हो।

– किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार मिलेगा।

–  – पहले से किसी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

इसके लिए अभ्यर्थी state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html पर जाकर आवेदन करें।

महिलाओं के लिए योजना- अंतिम तिथि – 20 जुलाई

यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 पास महिला अभ्यर्थी wcdc.bihar.gov.in/Careers पर जाकर 20 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। इस योजना में सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग की उन महिलाएं को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 पास की है। यह पैसा उम्मीदवार को एकमुश्त दिया जाएगा जिससे उसे मुख्य परीक्षा की तैयारी में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

AIIMS से MBBS, 22 साल की उम्र में निकाला UPSC, फिर IAS की जॉब छोड़ खड़ी की 26000 करोड़ की कंपनी

कौन कर सकता है आवेदन, क्या है योग्यता

– बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो।

– बिहार में एससी, एससी व अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में न हो।

– यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 पास की हो।

– किसी भी अभ्यर्थी को इस यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा योजना का लाभ एक ही बार मिलेगा।

– पहले से किसी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

अभ्यर्थियों को आवेदन के समय अपनी फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वयं के नाम से एक्टिव बैंक पासबुक (जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी कोड साफ साफ लिखा हो) या हस्ताक्षरित कैंसल्ड चेक की स्कैन कॉपियां पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। अभ्यर्थियों का एक एक्टिव ईमेल आईडी भी होना जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिए 

wcdc.bihar.gov.in/Careers

पर जा सकता है या फिर 0612-2506068 पर संपर्क कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का नोटिफिकेशन 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments