Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CSE : यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर के फैसले ने चौंकाया, IAS...

UPSC CSE : यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर के फैसले ने चौंकाया, IAS की लिस्ट में नाम नहीं


ऐप पर पढ़ें

UPSC Civil Services Exam : केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट कर दी है। इस बार सिविल सर्विस अलॉटमेंट की लिस्ट ने चौंकाया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में लड़कों के टॉपर और ऑल इंडिया 5वीं रैंक लाने वाले मयूर हजारिका और छठी रैंक लाने वाली गहना नव्या जेम्स को आईएएस नहीं आईएफएस सर्विस अलॉट हुई है। दरअसल इन दोनों ने ही भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) को अपना प्रेफरेंस भरा था। दोनों ने आईएएस नहीं आईएफएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा दी थी।

आमतौर पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम के टॉप रैंकर्स को आईएएस अलॉट होता है। इन अभ्यर्थियों ने अपना प्रेफरेंस भी आईएएस ही भरा होता है। पिछले साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉप 20 उम्मीदवारों में सभी ने आईएएस ही चुना था, ऐसे में सबको आईएएस अलॉट हुआ था। बहुत से अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में पास हो जाते हैं लेकिन लिस्ट में रैंक नीचे होने के चलते उन्हें आईएएस नहीं मिल पाता। ऐसे में अपनी ड्रीम जॉब आईएएस को पाने के लिए वह फिर से कई-कई बार परीक्षा में बैठते हैं। जब तक अटेम्प्ट बाकी रहते हैं, प्रयास करते रहते हैं। इस ट्रेंड के विपरीत मयूर हजारिका और गहना नव्या जेम्स का फैसला काफी चौंकाने वाला है। आईएफएस में राजदूत या डिप्लोमेट्स के पदों पर हमेशा देश से बाहर ही सेवाएं देनी होती हैं। 

UPSC CSE : टॉप 50 में 42 को मिला IAS, जानें कौन बना IPS, IRS और IFS, देखें पूरी लिस्ट

असम में तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका पेशे से डॉक्टर हैं। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम से जुड़े रहे। उन्होंने असम के गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। 

गहना नव्या जेम्स ने भी मयूर की तरह आईएफएस अफसर की लाइफ को चुना है। केरल में दक्षिणी जिले के पाला की रहने वाली जेम्स के पिता प्रोफेसर सीके जेम्स थॉमस कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। गहना नव्या जेम्स, जापान में भारतीय राजदूत आईएफएस अधिकारी सिबी जॉर्ज की भतीजी भी हैं। अपने चाचा सिबी जॉर्ज से प्रेरित होकर ही उन्होंने आईएफएस सर्विस को चुना। 

इस बार टॉप 50 अभ्यर्थियों में से 8 को उनकी पसंद के हिसाब से आईएफएस अलॉट किया गया। 13वीं रैंक लाने वाली विदुशी सिंह, 29वीं रैंक लाने वाले पौरुष सूद, 38वीं रैंक लाने वाले अनूप दास, 41वीं रैंक लाने वाले शुभम, 43वीं रैंक अर्चित गोयल, 46वीं रैंक मनन अग्रवाल और 51वीं रैंक स्पर्श यादव को प्रेफरेंस मुताबिक आईएफएफ मिला है। 

आपको बता दें कि 23 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया था। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे थे। चौथा स्थान स्मृति मिश्रा ने हासिल किया था। यानी पहले चारों स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments