Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CSE : सिविल सर्वेंट की सलाह, यूपीएससी प्रीलिम्स में पास हों...

UPSC CSE : सिविल सर्वेंट की सलाह, यूपीएससी प्रीलिम्स में पास हों या फेल, जरूर कर लो ये 4 काम


ऐप पर पढ़ें

UPSC CSE Prelims Result: 28 मई को यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थी अब रिजल्ट के इंतजार में है। ज्यादातर अभ्यर्थी परिणाम की घोषणा के बगैर मुख्य परीक्षा की तैयारी को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं। असमंजस भरी इस स्थिति में अभ्यर्थियों की मदद के लिए सिविल सर्वेंट अल्ताप शेख ने कुछ टिप्स दिए हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 545वीं रैंक हासिल करने अल्ताप शेख ने सिविल सर्विसेज 2023 के अभ्यर्थियों के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘प्रीलिम्स रिजल्ट से पहले का समय छात्रों में बहुत अधिक चिंता वाला होता है।

निश्चित तौर पर सभी को नतीजों का इंतजार है। इस समय के दौरान कुछ चीजें की जा सकती हैं। मुझे लगता है कि हर किसी के पास कम से कम एक सप्ताह का आराम होगा।’

1. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री जुटाएं। मुख्य परीक्षा/ इंटरव्यू/ चयनित उम्मीदवारों से मेन्स एग्जाम की आगे की तैयारी व रणनीति के बारे में चर्चा करें।  

2. जीएस के प्रत्येक विषय के लिए स्रोतों की एक सूची बनाएं और इसे एकत्र करें। याद रखें, चाहे आप प्रीलिम्स में पास हों या फेल, आपको सितंबर तक मेन्स के लिए तैयार होना चाहिए। यह तैयारी आपके अगले अटेम्प्ट में मदद करेगी। 

3. इस वर्ष और अगले वर्ष मेंस देने वालों के लिए ऑप्शनल के मामले में यह करो या मरो का समय है। ऑप्शनल के लिए रणनीति बनाएं। जिन लोगों को लगता है कि वे पर्याप्त रूप से तैयार नहीं हैं, वे क्रैश कोर्स कर सकते हैं। अपनी तैयारी का स्तर चेक करने के लिए एक टेस्ट सीरीज लें।

UPSC CSE Marks 2022: सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स जारी, जानें इशिता, गरिमा समेत टॉपरों के अंक

4. जिन लोगों का मन अभी भी मेन्स परीक्षा की तैयारी शुरू करने का नहीं कर रहा है, वे आगामी ईपीएफओ परीक्षा, सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करने से आपका शेड्यूल बेहतर होगा। आप आगामी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए इसे जारी रख सकते हैं। आप चाहें तो और चीजें जोड़ सकते हैं

अल्ताप वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में तैनात हैं। सिविल सेवा में सफलता के बाद उन्हें इंडियान कॉरपोरेट लॉ सर्विस (आईसीएलएस) अलॉट हुई थी। महाराष्ट्र के बारामती तालुका के काटेवाडी के रहने वाले अल्ताप को यूपीएससी की तैयारी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने छठे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया था। चार बार वह प्रीलिम्स में असफल रहे और एक बार इंटरव्यू में। इसके अलावा छह बार महाराष्ट्र पीसीएस में असफल रहे। यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा भी पास की।एक बार यूपीपीएससी पीसीएस का मेन्स दे चुके हैं। 

अल्ताप ने इस कामयाबी के लिए जीवन में कड़ा संघर्ष किया। परिवार गरीब था। आर्थिक तंगी थी। पिता की मदद के लिए वह चाय-पकौड़ा बेचा करते थे। उन्होंने इस्लामपुर के नवोदय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की थी। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments