Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CSE 2023: धीमे सर्वर पर भड़के अभ्यर्थी, नहीं कर पा रहे...

UPSC CSE 2023: धीमे सर्वर पर भड़के अभ्यर्थी, नहीं कर पा रहे आवेदन, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग


ऐप पर पढ़ें

UPSC CSE 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है लेकिन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in व सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे। आयोग की वेबसाइट खोलेने पर वेबसाइट टू बिजी, प्लीज ट्राय अगेन लेटर का मैसेज देखने को मिल रहा है। अभी भी बहुत से अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हैं। आज शाम 6 बजे तक ही इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थी यूपीएससी से गुहार लगा रहे हैं कि या तो वह वेबसाइट व सर्वर सुधारे या फिर अंतिम तिथि आगे बढ़ाए। वह अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को भी टैग कर रहे हैं। 

देश दीपक नाम के एक अभ्यर्थी ने कहा, ‘मैं पिछली रात से यूपीएससी ओटीआर भरने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा। आज अंतिम दिन है। कृपया इस समस्या को जल्द से जल्द सुधारें।’ एक अन्य अभ्यर्थी आशुतोष तिवारी ने कहा, ‘मोबाइल ओटीपी व रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है। आपकी हेल्पलाइन कह रही है कि ओटीपी किसी का नहीं आ रहा। कृपया कुछ करें।’ डॉ. श्वेता दश ने लिखा- ‘सिविल सेवा फॉर्म भरने की कोशिश कर रहा हूं। या तो सर्वर बिजि दिखा रहा या फिर ओटीपी में समस्या आ रही। ओटीआर सिस्टम के आने के बाद से ऐसा हुआ है। कृपया जल्द से जल्द समस्या हल करें।’ अब्दुल बशर ने लिखा – ‘यूपीससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। दो दिन से सर्वर बहुत बिजी दिखा रहा है।’

अगर एप्लीकेशन में गलती की है तो क्या करें

अगर आपसे आवेदन के समय एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप फ्रेश एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आपने जो फॉर्म सबसे रिसेंट भरा होगा, वही मान्य माना जाएगा। 

ध्यान रहे कि सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा हो जाने के बाद उसे वापस नहीं ले सकेंगे।  यूपीएससी ने 2018 में आवेदन वापस लेने की सुविधा की घोषणा की थी। लेकिन इस बार से यह बंद कर दी।

इस वर्ष आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सिविल पदों पर 1105 वैकेंसी निकाली गई हैं। 

यह प्रतिष्ठित परीक्षा तीन चरणों –प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण–में आयोजित की जाती है, जिसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

सेंटर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर

प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित (चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता व नागपुर को छोड़कर) है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर  सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे। 

 

इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments