Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC CSE 2023: यूपीएससी ने इन अभ्यर्थियों के आवेदन किए खारिज, दिया...

UPSC CSE 2023: यूपीएससी ने इन अभ्यर्थियों के आवेदन किए खारिज, दिया एक और मौका


UPSC CSE 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के 80 अभ्यर्थियों के आवेदन फीस का भुगतान न किए जाने के कारण खारिज कर दिए हैं।  यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इन अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट भी जारी की है। नोटिस में बताया गया है कि 80 अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। बैंक अथॉरिटी की तरफ से इन अभ्यर्थियों के 100 रुपये की फीस भुगतान की पुष्टि नहीं हुई थी। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज किए गए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आयोग ने इन्हें 10 दिनों के भीतर अपील करने का मौका दिया है। ये अभ्यर्थी सबूतों के तौर पर डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट से इस पते पर भेज सकते हैं – श्री एके रॉय, अवर सचिव (सीएसपी), संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069। अपील करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2023 है।

ये सबूत लगाएं –

– अगर फीस एसबीआई में कैश मोड से जमा की गई है तो चालान की ऑरिजनल कॉपी भेजें।

– अगर फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भरी गई है तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भेजें। स्टेटमेंट की कॉपी बैंक से सत्यापित होनी चाहिए। 

IAS के 180 और IPS की 200 वैकेंसी,

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत 1105 वैकेंसी हैं। इस बार आईएएस के 180, आईएसफस के 37, आईपीएस 200, आईआरएस (सी एंड आईटी) के 109 और आईआरएस (आईटी) के 186 पद हैं। आईएएस पदों में 73 पद अनारक्षित है जबकि 27 एससी, 13 एसटी, 49 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। आईपीएस में 80 पद अनारक्षित हैं जबकि 32 पद एससी, 13 एसटी, 55 ओबीसी और 20 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 

इस बार 1105 पदों पर भर्ती निकली है जो पिछले सात सालों में सबसे अधिक है। पिछले साल 1101 पद थे। 2021 में 712, 2020 में 796, 2019 में 896, 2018 में 782, 2017 में 980, 2016 में 1079 , 2015 में 1164, 2014 में 1364 पद थे। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। 

सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को होगी। 

प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित (चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता व नागपुर को छोड़कर) है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आपने जितना पहले आवेदन किया होगा, मनचाहा एग्जाम सेंटर  सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments