ऐप पर पढ़ें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 के डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF II) जारी कर दिया है। इसको भरने के लिए आवेदन विंडो खोल गई है। सीएसई मेन्स 2023 में योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं। डीएएफ भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर शाम 6 बजे तक है। आपको बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक हुई। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शमिल होना होगा, इसलिए उनको डीएएफ भरना होता है।
आयोग ने मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा था कि इंटरव्यू राउंड के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरना और जमा करना अनिवार्य है। मुख्य परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड बहुत ही क्रूशियल राउंड होता है, इसिलए इसका डीएएफ अच्छे से भरना चाहिए। आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों का इंटरव्यू राउंड उनके आधिकारिक ऑफिस धोलपुर रोड़, शाहजहां रोड़, दिल्ली-69 में लिया जाएगा। जल्द ही इंटरव्यू का शेड्यूल भी जारी हो जाएगा। DAF में हॉबी और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का खास ध्यान रखना चाहिए। आपसे इंटरव्यू में उसी से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। DAF में रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, नाम (जैसा कि मैट्रिक/ माध्यमिक परीक्षा सर्टिफिकेट), रोल नंबर (छह अंकों के फॉर्मेट में) और जन्म तिथि (जैसा कि मैट्रिक/माध्यमिक परीक्षा सर्टिफिकेट में दर्ज किया गया है) और ई-मेल एड्रेस भरना होगा।
इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को उन सर्विस के बारे में प्राथमिकताओं का क्रम बताना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार अंतिम चयन के मामले में अलॉट होने में रुचि रखते हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि DAF‐II जमा करने में किसी भी देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और CSE‐2023 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ‘