UPSC CSE Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जल्द ही सीएसई मेन्स 2023 का परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, यूपीएससी मेन्स 2023 परिणाम की तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन परिणाम दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।
बता दें, UPSC आमतौर पर मेन्स परीक्षा के समाप्त होने के तीन महीने के भीतर परिणाम जारी कर देता है। ऐसे में इस साल मेन्स परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था, इसलिए उम्मीद है कि परिणाम दिसंबर में जारी हो सकते हैं।
आइए जानते हैं पिछले 5 सालों में कब कब जारी हुए परिणाम
2023– परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को किया गया था। परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
2022- परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर, 2022 को किया गया था। परिणाम 6 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था।
2021- परीक्षा का आयोजन 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी 2022 को किया गया था। परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था। बता दें, कोरोना वायरस के कारण मेन्स परीक्षा का आयोजन देरी से हुआ था।
2020- परीक्षा का आयोजन 8, 9, 10, 16 और 17 जनवरी 2021 को किया गया था और परिणाम 23 मार्च 2021 को जारी किया गया था। इस साल भी कोरोना वायरस के कारण मेन्स परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था।
2019- परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2019 को किया गया था। परिणाम 14 जनवरी 2020 को जारी किया गया था।
यूपीएससी की परीक्षा बेहद ही मुश्किल ये तो हम सभी जानते हैं। ऐसे में माना जाता है, आयोग मेन्स परीक्षा में सफल हुए लगभग 20% उम्मीदवारों को इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाता है।
इस साल, 14624 उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए चुना गया था और उम्मीद है कि लगभग 3000 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, आयोग इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे।
सभी योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू की तारीखें उचित समय पर जारी की जाएंगी। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए पते पर जाना होगा।
पता- Union Public Service Commission at Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi-110069.
इन दो वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
– upsconline.nic.in
– upsc.gov.in
UPSC Mains Result 2023- ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर ” What’s New” सेक्शन में जाएं और “UPSC CSE Mains Result 2023” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा।
स्टेप 4- अब कीबोर्ड पर Ctrl+F के जरिए अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।
बता दें, UPSC CSE मुख्य परीक्षा 1750 अंको की होती है और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के 275 अंकों का होता है।