ऐप पर पढ़ें
UPSC CSE Notification 2024 : यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार पदों की संख्या पिछले साले के मुकाबले कम हैं। पिछले साल जहां 1105 पद विज्ञापित किए गए थे, वहीं इस साल 1056 पदों पर भर्ती होगी। 2022 के लिए 1011 वैकेंसी निकली थीं। IAS, IPS, IRS, IFS बनना चाह रहे युवा आज से ही www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है। आयोग ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।
सिविल सेवा के साथ-साथ यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा परीक्षा का भी नोटिफिकेशन जारी किया है। वन सेवा में 150 वैकेंसी निकाली गई हैं। वन सेवा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई 2024 को होगी। यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा को मिलाकर 1206 पदों पर भर्ती होगी।
इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा।
जानें अहम तिथियां
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 व यूपीएससी वन सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 14 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 मार्च 2024
आवेदन पत्र में करेक्शन करने की तिथि – 6 मार्च से 12 मार्च
सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि – 26 मई
यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 – 20 सितंबर से आयोजित की जाएगी और 5 दिनों तक चलेगी।
वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर 2024 से शुरू होगी और 7 दिनों तक चलेगी।