ऐप पर पढ़ें
UPSC DAF 2 Date 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उनके लिए यूपीएसससी फाइनल इंटरव्यू में शामिल होने से पहले डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना जरूरी होता है। बता दें, आज यानी 15 दिसंबर को इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वह आज शाम 6:00 बजे से पहले भर लें। 6 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।
बता दें, UPSC मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवारों के लिए DAF II का लिंक 9 दिसंबर से एक्टिव कर दिया गया था। आयोग ने पहले ही बता दिया था फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2023 शाम 6:00 बजे तक है।