Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC Exam : यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थी करतें हैं...

UPSC Exam : यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थी करतें हैं ये आम गलतियां, आप न करें


ऐप पर पढ़ें

UPSC Exam : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कोई अपने लिए नई कोचिंग तलाश रहा है तो कोई अगले साल के परीक्षा फॉर्म (UPSC Prelims 2023) जारी होने के इंतजार में है। वहीं बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जो या तो पहली बार यूपीएससी की परीक्षा देंगे या दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से पहले कुछ आम व अहम बातें जानना जरूरी है जिससे कि वे किसी छोटी गलती के कारण सफलता की सीढ़ी से फिसल न जाएं। यूपीएससी की ओर से जारी आम गलतियों की सूची देखें तो पता चलेगा कि कई गलतियां ऐसी हैं जिन्हें अभ्यर्थी अनजाने में या जानकारी के अभाव में कर बैठते हैं और सफलता से दूर हो जाते हैं। यूपीएससी/आईएएस/आईपीएस की परीक्षा की तैयारियों में जुटे ऐसे ही अभ्यर्थियों के लिए हम यहां उन तमाम कॉमन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी जानकारी होने बाद आसानी से बचा जा सकता है।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 1: उत्तर पुस्तिका (QCAB) में अभ्यर्थी का नाम या रोल नंबर लिखना-

कई अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में दिए निर्देशों को या तो ध्यान से नहीं पढ़ते या फिर अनजाने में परीक्षा का माध्यम की जगह अपना रोल नंबर या नाम लिख देते हैं। इसी प्रकार अनुपयुक्त सूचना भरने से भी आपकी कॉपी रिजेक्ट हो जाती है।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 2: पत्र लेखन में अपना नाम या हस्ताक्षर करना-

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में हिन्दी या अंग्रेजी माध्यम से किसी संस्थान के प्रमुख को संबोधित करते हुए पत्र लेखन (Letter Writing) का प्रश्न हो तो अभ्यर्थी को पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर या नाम नहीं लिखना चाहिए। ऐसा करने पर अभ्यर्थी की कॉपी रिजेक्ट कर दी जाती है।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 3: उत्तर लिखने में दो रंग के पेन का इस्तेमाल-

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कई  अभ्यर्थी उत्तर लिखने में नीले और काले दोनों रंग का इस्तेमाल करने की भूल कर देते हैं जिससे कॉपी को रिजेक्ट कर दिया जाता है। कुछ अभ्यर्थी तो एक ही रंक ब्लैक पेन और ब्लैक पेंसिल दोनों से प्रश्न का उत्तर लिखते हैं जिसे गलत माना जाता है और कॉपी रिजेक्ट कर दी जाती है। ऐसे में सिर्फ एक ही रंग का पेन अपने पास रखें।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 4: मिश्रित भाषाओं में प्रश्न का उत्तर लिखना-

यूपीएससी की ओर से जारी गलतियों की सूची में यह भी दिखाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्न का जवाब हिन्दी व अंग्रेजी दोनो भाषाओं में देते हैं जो कि गलत है। ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपी भी रिजेक्ट कर दी जाती है।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 5: प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई अपील करना-

कुछ अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में परीक्षक से अपील करते हैं कि उनका यह आखिरी अटेम्प्ट है, ऐसी अपील को यूपीएससी परीक्षा में अनुचित माना गया है और अभ्यर्थियों की कॉपी रिजेक्ट कर दी जाती है।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 6: खराब या अपठनीय हैंडराइटिंग-

यूपीएससी के अनुसार, कई अभ्यर्थी जल्दीबाजी में खराब या अपठनीय हैंडराइटिंग से प्रश्न का जवाब देते हैं। ऐसा करने पर अभ्यर्थियों को संबंधित प्रश्न का जवाब काट दिया जाता है और कोई भी अंक नहीं दिया जाता।

यूपीएससी परीक्षा में आम गलती नंबर 7: उत्तर पुस्तिका में कोई चिन्ह बनाना-

उत्तर पुस्तिका में कहीं भी स्केच/गोला या अन्य प्रकार का चिन्ह बनाना अनुचित है। ऐसा करने पर आपकी कॉपी रिजेक्ट की जा सकती है।

आपको बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 की परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जानी है। वहीं यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर 2023 को प्रस्तावित है। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (upsc prelims 2023 application date) के लिए आवेदन 1 फरवरी 2023 से शुरू होंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments