ऐप पर पढ़ें
UPSC Exam Calendar 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2024 की विभिन्न तरह की नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। छात्र यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथि देख सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) का आयोजन 26 मई 2024 को होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च है। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 20 सितंबर से होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 13 जनवरी, 24 फरवरी, नौ मार्च, छह जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है। कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को होगी।
एनडीए और सीडीएस का आयोजन 21 अप्रैल को:
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) 2024 का आयोजन 18 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 18 फरवरी को होगा।