
[ad_1]
UPSC IAS : लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी ( LBSNAA ) में चल रही सिविल सेवा प्रशिक्षुओं की शुरुआती ट्रेनिंग में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में काफी पीछे की रैंक वाले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन टॉपरों से अच्छा रहा है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 310वीं रैंक लाने वाले श्रीनिवास सादी को फाउंडेशन कोर्स में बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी के लिए हाल ही में द प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट से नवाजा गया। श्रीनिवास सादी को आईएएस सर्विस अलॉट हुई है। वहीं फाउंडेशन कोर्स में मेरिट के क्रम में फर्स्ट आने वाले तुषार आनंद को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट मिला। तुषार की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 301वीं रैंक आई थी। इन्हें भी आईएएस सर्विस अलॉट हुई है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 236वीं रैंक लाने वाले विशाल खत्री को फाउंडेशन कोर्स की लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए लक्ष्मण सिंह कोठारी मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड आईपीएस बनने जा रहे गोरव डोगरा को मिला जिनकी यूपीएससी में 597वीं रैंक आई थी। यूपीएससी में 410वीं रैंक पाने वाले ऋषभ भोला को संज्ञेय लाहडिन शेंगा एसप्रिट डी कॉर्प्स प्राइज दिया गया।
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुरुआती ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी ( LBSNAA ), मसूरी में बुलाया जाता है। चाहे किसी को आईएएस सर्विस मिली हो या फिर आईपीएस, आईएफएस या आईआरएस, सभी को यहां फाउंडेशन कोर्स (शुरुआती ट्रेनिंग) के लिए आना होता है। फाउंडेशन कोर्स के बाद आईएएस अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष अभ्यर्थियों को उनकी सर्विस के मुताबिक ट्रेनिंग एकेडमी में भेज दिया जाता है। आईपीएस सर्विस वाले अभ्यर्थियों को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, आईएफएस सर्विस वालों को दिल्ली स्थित फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट (एफएसआई) और आईआरएस को नागपुर स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज में भेजा जाता है।
आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का रिजल्ट 30 मई 2022 को जारी कर दिया गया था। परीक्षा में श्रृति शर्मा ने पहला स्थान और अंकिता अग्रावल और गरिमा सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था।
यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9 लाख युवा बैठते हैं।
[ad_2]
Source link