UPSC IAS Civil Services Exam : आईएएस आईपीएस बनने का सपना साकार करने के लिए हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 9 से 10 लाख अभ्यर्थी बैठते हैं। लेकिन करीब 800 लोगों का ही इसमें फाइनल सेलेक्शन हो पाता है। कुछ अभ्यर्थियों का चयन पहले प्रयास में हो जाता है तो कुछ का दूसरे, तीसरे या उसके बाद के प्रयासों में। मंजिल पाने के लिए लाखों युवा सालों साल तैयारी करते रहते हैं। कठिनाइयों व चुनौतियों से भरी इस राह ज्यादातर अभ्यर्थी या तो अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर उनके प्रयास खत्म हो जाते हैं। कई बार इंटरव्यू तक पहुंचकर फाइनल सेलेक्शन से चूकने वाले एक अभ्यर्थी कुणाल विरुलकर ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया। सिविल सेवा अभ्यर्थी कुणाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 10 अटेंप्ट, 6 मेन्स और 4 इंटरव्यू देने के बाद फिर भी यूपीएससी में उनका चयन नहीं हो सका। ना जाने किस्मत में क्या लिखा है?
कुणाल विरुलकर का यह ट्वीट यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को काफी सीख देने वाला है। यह बताता है कि इस फील्ड में कितने धैर्य और लगन के साथ लगातार मेहनत की जरूरत होती है। कुणाल को आईएएस और आईपीएस अधिकारी हार न मानने की सलाह दी। इसके अलावा बहुत से अभ्यर्थी उनके अनुभव को देखकर उनसे तैयारी के टिप्स मांगने लगे।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने कहा, ‘आप किसी बेहतर चीज के लिए बने हैं। निराश न हों। यूपीएससी के आगे की दुनिया भी खूबसूरत है।’ 2009 बैच के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी अवनीश के 10वीं में 44.7 प्रतिशत, 12वीं में 65 प्रतिशत, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत आए थे। वह सीडीएस और सीपीएफ भर्ती परीक्षा दोनों में फेल हो गए थे। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वह 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुए थे। इन नाकामियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा अच्छी रैंक से पास की।
UPSC IAS : यूपीएससी में चयनित 91 अभ्यर्थियों को नहीं दी गई कोई भी सरकारी सेवा, सरकार ने बताई वजह
आईएएस ऑफिसर जितिन यादव ने कहा, ‘कुणाल आप आत्मविश्वास से भरे व्यक्ति हैं। आपके जीवन में यूपीएससी से भी बेहतर कुछ लिखा है। आपकी क्षमता बेजोड़ है। आपकी दृढ़ता का स्तर काफी ऊंचा है।
आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह ने कहा, ‘यूपीएससी पास करना या न कर पाना काबिलियत का एकमात्र पैमाना बिल्कुल नहीं है। यूपीएससी क्लियर करने के बाद भी हमारे लिए हर बड़ा टॉस्क एक एग्जाम जैसा होता है, जहां हम फेल भी होते हैं। लेकिन फिर अगले लक्ष्य में लग जाते हैं। विश्वास करें कि यूपीएससी से बेहतर कुछ आपके भाग्य में में है। शुभकामनाएं!
सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों के लिए अकसर टिप्स शेयर करने वाले आईएएस मनुज जिंदल ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि कुछ बड़ा आपका इंतजार कर रहा है। बस चलते रहो भाई।’
आईपीएस ऑफिसर सूरज सिंह परिहार ने कहा, ‘आपकी योजना और क्रियान्वयन अच्छा था, तभी आप इतनी बार इंटरव्यू तक पहुंचे। ईश्वर की योजना आपके बारे में आपसे भी अच्छी है, बस विश्वास रखें, धैर्य आपमें है ही तभी 10 बार प्रयास कर पाए। कुणाल तुम जीवन में जरूर कुछ बड़ा और अच्छा करोगे, इसीलिए मैंने तुमको अभी अभी फॉलो भी किया है।
आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा कि चिंता मत करिए आपके भाग्य में कुछ और है। आप जीवन में सफल होंगे।