UPSC CSE 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा हो जाने के बाद उसे वापस नहीं ले सकेंगे। यूपीएससी ने 2018 में आवेदन वापस लेने की सुविधा की घोषणा की थी। उसने यह कदम इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया था कि प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से करीब 50 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल होते हैं। यूपीएससी द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ”अभ्यर्थियों को आवेदन जमा हो जाने के बाद इसे वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।” इस वर्ष आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सिविल पदों पर 1105 वैकेंसी निकाली गई हैं। IAS, IPS, IRS, IFS बनना चाह रहे युवा www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई को किया जाएगा।
यह प्रतिष्ठित परीक्षा तीन चरणों –प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण–में आयोजित की जाती है, जिसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
सेंटर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित (चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता व नागपुर को छोड़कर) है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।
इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।
आयु सीमा
– न्यूनतम आयु – 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1991 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद न हुआ हो।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
प्रयासों की सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं|
चयन
यूपीएससी सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के चरण होते हैं।
आवेदन फीस – 100 रुपये । एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान वीजा/ मास्टर/ रुपे/क्रेडिट / डेबिट कार्ड या यूपीआई से किया जा सकता है।