ऐप पर पढ़ें
UPSC CSE, IFS 2023 Application Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 1 फरवरी, 2023 से सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, बता दें कल यानी 21 फरवरी को आखिरी तारीख है।
नोटिस के मुताबिक रजिस्ट्रेशन विंडो कल शाम 6 बजे बंद हो जाएगी। कुल 1105 रिक्तियां भरी जानी हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2023 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / रक्षा कर्मियों / महिला उम्मीदवारों और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UPSC CSE, IFS 2023 Direct Link to Apply
UPSC CSE 2023 notification pdf
UPSC CSE, IFS 2023: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- “One Time Registration (OTR) for Examinations of UPSC” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पहले रजिस्टर करें और फिर क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें।
स्टेप 4- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 6- फॉर्म डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट ले लें।
यूपीएससी 28 मई, 2023 को यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा और यूपीएससी आईएफएस 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। ई-कॉल लेटर या एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है।