UPSC IFS 2023 Notification : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा के साथ-साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आईएफएस अधिकारियों के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस सेवा का हिस्सा बनने के लिए पहले सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होना होगा। फिर वन सेवा की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में भी सफल होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर 21 फरवरी 2023 तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को होगी। वन सेवा मुख्य परीक्षा 26 नवंबर 2023 को होगी।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे एग्जाम सेंटर
2. आयोग ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित (चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता व नागपुर को छोड़कर) है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।
3. योग्यता
– किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
– एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। या
– इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
4. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल अवसरों की संख्या अधिकतम 6 निर्धारित की गई है। हालांकि, ओबीसी उम्मीदवारों को 9 अवसर दिये जाएंगे और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अवसरों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
5. आयु सीमा
– न्यूनतम आयु – 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1991 से पहले और 1 अगस्त 2002 से बाद न हुआ हो।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. आवेदन शुल्क
– 100 रुपये। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांगों और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
7. आवेदकों को आवेदन के बाद एप्लीकेशन वापस लेने का अवसर नहीं दिया जाएगा।