Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC Interview Date: सिविल सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर...

UPSC Interview Date: सिविल सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी


ऐप पर पढ़ें

UPSC Interview Date: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 में सफल होने वाले अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का यह शेड्यूल शेष बचे 582 अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है। इससे पहले 1026 और 918 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 30 जनवरी 2023 से शुरू हुए थे।

आयोग की ओर से शुरू जारी नए इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार, शेष अभ्यर्थियों का व्यक्तित्व परीक्षण 24 अप्रैल से 18 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल में रोल नंबर, डेट और इंटरव्यू का सत्र भी शामिल होगा। यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित होना होगा।  आयोग की ओर से जल्द ही 582 अभ्यर्थियों के ई-समन लेटर जारी किए जाएंगे जो कि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे।

आयोग ने कहा है कि जो अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में शामिल होंगे उन्हें यात्रा खर्च भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता सेकंड स्लीपर ट्रेन के स्तर का होगा। इससे सबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments