Home Education & Jobs UPSC NDA पास करने के बाद इतनी होगी बेसिक सैलरी, देखें पूरा स्ट्रक्चर

UPSC NDA पास करने के बाद इतनी होगी बेसिक सैलरी, देखें पूरा स्ट्रक्चर

0
UPSC NDA पास करने के बाद इतनी होगी बेसिक सैलरी, देखें पूरा स्ट्रक्चर

[ad_1]

UPSC NDA salary structure 2023:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  UPSC NDA का फाइनल परिणाम 27 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया था। जिसमें 628 उम्मीदवारों ने फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें, एनडीए परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिसमें लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। ये परीक्षा साल में दो बार (अप्रैल और सितंबर) आयोजित की जाती है।

Direct link to check UPSC NDA Final Result 2023

आइए जानते हैं इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को कौनसे पद मिलते हैं और क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर।

नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी (NDA NA) परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होने के लिए एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी और बढ़िया अलाउंस दिया जाता है। बता दें, 10वें वेतन आयोग तहत एनडीए अच्छी खासी सैलरी दी जाती है, प्रमोशन के बाद सैलरी में बढ़ातरी होती रहती है।

जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है, उनकी ट्रेनिंग होताी है। जिसके बाद उन्हें उनके संबंधित विंग अकादमियों में भेज दिया जाता है। बता दें, ट्रेनिंग के दौरान एनडीए में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपये हर महीने दिए जाते हैं।

फिर कोर्स पूरा होने के बाद एनडीए में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाता है। जिसके बाद लेवल 10 के तहत उनका प्रारंभिक सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक होगा। इसके बाद जैसे- जैसे प्रमोशन होगा, वैसे ही सैलरी बढ़ेगी। नीचे की टेबल से आप विस्तार से जान सकते हैं।

NDA अधिकारियों को सुविधाएं और अलाउंस

फ्लाइंग अलाउंस- आर्मी एविएशन कोर में  आर्मी एविएटर्स (पायलट) 25,000 रुपये प्रति माह के फ्लाइंग अलाउंस के हकदार हैं।

डियरनेस (महंगाई) अलाउंस-  ये समय- समय पर बदले जाते हैं।

पारा अलाउंस-  10,500 रुपये प्रति माह

पारा जंप इंस्ट्रक्टर अलाउंस-  10,500 रुपये प्रति माह

प्रोजेक्ट अलाउंस-  3, 400 रुपये प्रति माह

स्पेशल फोर्स अलाउंस –25,000 रुपये  प्रति माह

टेक्निकल अलाउंस  (टियर I)- 3,000 प्रति माह

टेक्निकल अलाउंस  (टियर II)- 4,500 रुपये  प्रति माह

चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस- 2,250 प्रति माह

हॉस्टल सब्सिडी- 6,750 प्रति माह

[ad_2]

Source link