ऐप पर पढ़ें
UPSC NDA 1 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जल्द ही NDA 1 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक UPSC NDA 1 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएससी एनडीए 1 एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होगी। वहीं परीक्षा के दिन बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को होने वाली है।
नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। आवेदकों को एसएसबी इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
NDA 1 Admit Card 2023: इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2-अब होम पेज पर ‘What’s New’ सेक्शन पर जाकर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-अब ‘e-Admit Card: National Defence Academy and Naval Academy Examination’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4-अपना रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर, जन्मतिथि और इमेज कोड भरें।
स्टेप 5- आपका NDA 1 एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6-इसे डाउनलोड कर लीजिए। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2023 जारी करने की सही तारीख और समय के बारे में जानकारी नहीं दी है। संभावना है कि हॉल टिकट या तो फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।