Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC NDA 2024 Date: Exam schedule of NDA NA-1 and 2 released...

UPSC NDA 2024 Date: Exam schedule of NDA NA-1 and 2 released check on upsc gov in – UPSC NDA 2024 Date: एनडीए, एनए -1 और 2 का परीक्षा शेड्यूल जारी, चेक करें upsc.gov.in पर, करियर न्यूज


ऐप पर पढ़ें

UPSC NDA 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल अकेडमी परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 153वें कोर्स के लिए एनडीए-1 और एनडीए-2 परीक्षा 2024 में शामिल होने को इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी एनडीए-1 का नोटिफिकेशन 2024 दिसंबर 2023 में जारी होने को संभावित है। एनडीए-1 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2024 शेड्यूल के अनुसार, नेशनल डिफेंस एकेडमी और नववल एकेडमी (NDA, NA-I) की परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं नेशनल डिफेंस एकेडमी और नववल एकेडमी (NDA, NA-II) की परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी एनडीए 1 और 2 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां:

एनडीए 1 और 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं। 

एनडीए 1 परीक्षा तिथि – 21 अप्रैल 2024, रविवार को।

एनडीए 2 परीक्षा तिथि- 1 सितंबर 2024, रविवार को।

एनडीए का परीक्षा पैटर्न :

नेशनल डिफेंस एकेडमी 2 की परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड से आयोजित की जाएगी। एनडीए परीक्षा में दो पेपर होंगे। यह दोनों पेपर मैथमैटिक्स और सामान्य योग्यता परीक्षा के कुल 900 अंकों के लिए होंगे। मैथ्स का पेपर 300 अंकों और सामान्य योग्यता का पेपर 600 अंकों का होगा।

एनडीए परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगे। अभ्यर्थियों को प्रत्येक सब्जेक्ट को पूरा करने के लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा। मैथ्स में कुल 120 प्रश्न होंगे वहीं सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए 150 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। व्यक्तित्व परीक्षण (SSB) ऑफलाइन मोड से होगा। इसके अलावा एसएसबी यानी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू एक कठिन परीक्षा होती है जिसमें भारतीय सेना के लिए अभ्यर्थी की मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक फिटनेस जांचा जाता है। एसएसबी इंटरव्यू में फिजिक मापतौल, फिटनेस टेस्ट, साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कसन शामिल होता है।

नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला लेने के लिए एनडीए परीक्षा एक सबसे टफ और कम्प्टीशन वाली परीक्षा होती है। यह परीक्षा में साल में दो बार होती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments