ऐप पर पढ़ें
UPSC Recruitment: संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को उच्च न्यायालय को बताया कि दिल्ली सरकार से 80 सहायक लोक अभियोजकों के खाली पदों को भरने का सिर्फ एक प्रस्ताव 7 अक्तूबर 2020 को मिला, इसके बाद सरकार की तरफ से नियुक्ति को लेकर कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला। न्यायालय ने आयोग की दलीलों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। वहीं पीठ ने मामले की सुनवाई 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ के समक्ष यूपीएससी ने कहा कि उसने हमेशा सभी मामलों में भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कोशिश की है। आयोग ने पीठ को बताया कि जहां तक दिल्ली सरकार के 80 सहायक लोक अभियोजकों की नियुक्ति का मामला है, तो मार्च, 2023 तक इसमें अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पीठ ने मामले की सुनवाई 15 मार्च तक के लिए स्थगित करते हुए संघ लोकसेवा आयोग और अन्य सक्षम प्राधिकार को अगली सुनवाई से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।
– मुकदमों की सुनवाई में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की थी
पिछली सुनवाई पर न्यायालय ने राजधानी की जिला अदालतों में लोक अभियोजकों की कमी से मुकदमों की सुनवाई में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार को अदालतों में लोक अभियोजकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने निर्देश दिया था। पीठ ने कहा था कि अदालतें मुकदमों के भारी बोझ से दबी है और इसे तभी कम किया जा सकता है, जब तेजी से मामलों की सुनवाई हो। न्यायालय ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि अदालतों में खाली पड़े लोक अभियोजकों के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
– खाली पदों को भरने का आदेश संघ लोक सेवा आयोग के समक्ष
दिल्ली सरकार ने पीठ को बताया कि अदालतों में लोक अभियोजकों के 108 पदों को भरने के लिए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को एक नया अनुरोध पत्र भेजा गया है। आयोग के वकील ने सरकार के इस दावे को निराधार बताया और कहा कि कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है। इस मामले में नियुक्त न्याय मित्र ने पीठ को बताया कि दिल्ली में सरकारी वकीलों की कमी के चलते 108 अदालतें काम नहीं कर पा रही हैं।
– एक अभियोजक को संभालने पड़ रहे हैं तीन से चार अदालतें
दिल्ली लोक अभियोजक कल्याण संघ ने न्यायालय को बताया कि लोक अभियोजकों की कमी से काफी परेशानी हो रही है। पीठ को बताया गया कि ऐसे स्थिति बन गई है कि एक लोक अभियोजक को तीन से चार अदालतों के कामकाज संभालने पड़ रहे हैं।
– साक्षात्कार छह फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा
यूपीएससी ने कहा कि 7 अक्तूबर, 2020 को 80 सहायक लोक अभियोजक के पदों को भरने के लिए मिले प्रस्ताव के तहत 19 सितंबर, 2021 को परीक्षाएं आयोजित की गई। साथ ही कहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 3155 लोगों ने आवेदन किया और 2122 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए। साथ ही कहा कि साक्षात्कार के लिए 261 उम्मीदवारों को बुलाया गया और साक्षात्कार 6 फरवरी से शुरू हो गया है जो कि 1 मार्च तक चलेगा।