ऐप पर पढ़ें
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जूनियर इंजीनियर, लोक अभियोजक और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यूपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 तक किए जा सकते हैं।
यूपीएससी जेई भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आवेदन योग्यता, पदों का ब्योरा, आयु सीमा आदि की जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
रिक्तियों की संख्या- 146
रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी), आयुष मंत्रालय – 1
रिसर्च ऑफिसर (योगा), आयुष मंत्रालय – 1
असिस्टैंट डायरेक्टर (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) – 16
असिस्टैंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) – 1
लोक अभियोजक (सीबीआई) – 48
जूनियर इंजीनियर (सिविल, ईएसआईसी) – 58
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, ईएसआईसी) – 20
असिस्टैंट आर्किटेक्ट – 1
UPSC Recruitment 2023 Notification
आवेदन योग्यता, आयु सीमा और पदों पर आरक्षण आदि की पूरा जानकार भर्ती विज्ञापन में देखी जा सकती है। अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।