
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट डायरेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की इस में भर्ती में आवेदन करने के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 46 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
यूपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन प्रिंटआउट करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 है। यूपीएससी भर्ती 2023 में आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख लें। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया की प्रमुख शर्तें-
रिक्तियों का ब्योरा:
स्पेशलिस्ट ग्रेड- III: 7 पद
असिस्टैंट डायरेक्टर: 39 पद
प्रोफेसर पद: 1 पद
सीनियर लेक्चरर: 3 पद
आवेदन योग्यता : यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
UPSC Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया :
यूपीएससी भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा होगी। रिटेन में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क –
एससी, एसटी व महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी वर्गों के अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क एसबीआई की किसी ब्रांच या नेट बैंकिंग सुविधा के जरिए जमा कराया जा सकता है। आवेदन शुल्क यूपीआई मोड से भी जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट चेक करें।
[ad_2]
Source link