Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUPSC Result 2022: पटना की रहने वाली हैं UPSC टॉपर इशिता किशोर,...

UPSC Result 2022: पटना की रहने वाली हैं UPSC टॉपर इशिता किशोर, एयरफोर्स में रहे हैं माता-पिता


सच्चिदानन्द/पटना. UPSC 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया. यूपीएससी के द्वारा जारी टॉपरों की टॉप टेन वाली लिस्ट में बिहारियों का दबदबा रहा. पहले, दूसरे और दसवें स्थान पर बिहार के युवाओं ने अपना कब्जा जमाया है. यूपीएससी की दूसरी टॉपर बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया रहीं. तो वहीं, पटना के राहुल श्रीवास्तव ने 10वां रैंक हासिल किया है. UPSC की टॉपर इशिता किशोर भले ही उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में परिवार के साथ रहती हैं, लेकिन वो मूल रूप से पटना सिटी की रहने वाली हैं.

इशिता अपने दादा की तरफ से, और नाना की साइड से भी बिहारी हैं. इशिता के दादा पटना सिटी के रहने वाले हैं. जबकि, उनका ननिहाल मूल रूप से रोहतास जिला का सासाराम है. इशिता के पिता विंग कमांडर थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

यूपीएससी में पहला रैंक लाने वाली इशिता की पढ़ाई-लिखाई एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से हुई है. इशिता जब छोटी थीं, तभी पिता का साया उनके सिर से उठ गया था. उनकी मां भी एयरफोर्स से रिटायर हुई हैं. मां ने इशिता को पढ़ा-लिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है. इशिता की मां ज्योति किशोर ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं. बेटी इशिता की बहुत अच्छी तैयारी रही है. वो हमेशा अपने गोल (लक्ष्य) के प्रति फोकस्ड रही है. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार इशिता के लिए हमेशा सपोर्टिव रहा है. सभी लोग बहुत सपोर्ट करते हैं.

आपके शहर से (पटना)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दो प्रयास में PT भी नहीं हुई पास, तीसरे में सीधे टॉपर

कहा जाता है कि असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती. यह दोनों मुहावरों को इशिता ने सच साबित कर दिया. इशिता का यह तीसरा प्रयास था. पहले दो प्रयास में उन्हें पीटी में सफलता नहीं मिली थी. दो प्रयास में असफल होने के बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. तीसरे प्रयास में इशिता ने यूपीएसएसी परीक्षा में टॉप किया है.

इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे लगातार सपोर्ट किया. मां ने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में घर ले लिया. इसलिए वो अपनी मां के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं.

Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS, Upsc exam result, Upsc topper



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments