Upsc Success Story 2023: यूपीएससी की परीक्षा में उत्तराखंड की रहने वाली दीक्षा जोशी ने 19वीं रैंक के साथ IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया है। दीक्षा उन लोगों में शामिल हो गई हैं, जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करने का सपना देखते हैं। आइए जानते हैं दीक्षा जोशी ने कैसे की थी इस परीक्षा की तैयारी और क्या थी उनकी स्ट्रेटजी।
जानें- परिवार के बारे में
IAS अधिकारी दीक्षा जोशी और उनका परिवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के
मूनाकोट ब्लॉक के सिलोनी गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड भाजपा के कंट्री स्पोकपर्सन हैं। उनकी मां गीता जोशी गृहिणी हैं। दीक्षा ने बताया, यूपीएससी सीएसई टॉपर 2021 के सफर में पूरे परिवार ने काफी सपोर्ट किया था।
ये है एजुकेशनल बैकग्राउंड
बचपन की बात करें तो दीक्षा जोशी शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। उन्होंने पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन कॉलेज से 10वीं की पढ़ाई की और देहरादून में स्कूल की पढ़ाई पूरी की। स्कूल के बाद, उन्होंने मेडिकल स्कूल में दाखिला लिया और उत्तराखंड के देहरादून जिले के जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से MBBS कोर्स किया। जब वह इंटर्नशिप कर रही थी, उस दौरान उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में शामिल होने का मन बनाया था। हालांकि उन्हें UPSC के पहले दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली थी, लेकिन तीसरे प्रयास में दीक्षा ने 19वीं रैंक के साथ इस परीक्षा को पास कर लिया था।
जानें- परीक्षा की स्ट्रेटजी
दीक्षा जोशी आईएएस टॉपर 2019 से UPSC की परीक्षा दे रही थी। साल 2021 में उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की। पहले दो प्रयासों में असफलताओं के बावजूद, उन्होंने तीसरी बार मेहनत और निरंतरता के साथ परीक्षा की तैयारी जारी रखी।
दीक्षा के मुताबिक, उन्होंने अपने पहले प्रयास में कोचिंग ली थी, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिली, इसलिए साल 2021 के अटेम्प्ट के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया। वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके लिए उन्होंने 24 घंटे को तीन भागों (सुबह, दोपहर और शाम) में बांट दिया था। इसी के साथ उन्होंने NCERT और बेसिक किताबों पर फोकस किया। इसी के साथ वह, हर दिन, हर हफ्ते और हर महीने का टार्गेट सेट करती थी और प्लान के मुताबिक पढ़ाई करती थी।
यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह देते हुए दीक्षा ने कहा, “मेरी पहली सलाह यह होगी कि आपको अपनी तैयारी को व्यक्तिगत बनाना होगा, यानी मानना होगा इस परीक्षा को पास करने की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी है। किसी और को फॉलो करने की बजाय, आपको अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में पता होना चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
इसी के साथ परीक्षा की तैयारी के दौरान आप जो कुछ कर रहे हैं उस पर विश्वास कीजिए। एक उम्मीदवार के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह खुद पर विश्वास बनाएं रखें। मैंने भी इन बातों का ध्यान यूपीएससी की तैयारी के दौरान रखा था” बता दें, दीक्षा ने यूपीएससी टॉपर 2021 में 19वीं रैंक के साथ 1020 मार्क्स हासिल किए थे।