UPSC CSE Mains 2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) सिविल सर्विस (मेन्स) परीक्षा 2024 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 को आ चुके हैं. इस बार भी यूपीएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है. शक्ति दुबे ने इस साल टॉप किया है और रैंक 1 हासिल की है. शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शक्ति दुबे ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2018 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट में रखा था.
UPSC CSE Mains 2024 का परिणाम उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPCS) ने कुल 1009 चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस साल सामन्य कैटेगरी के 335 उम्मीदवार हैं.
आर्थिक रूप से संपन्न वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 109 उम्मीदवार हैं, जबकि ओबीसी वर्ग से 318 उम्मीदवार हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू 17 अप्रैल तक चला था. इंटरव्यू का दौर 7 जनवरी से शुरू हुआ था. मेन्स में पास हुए 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
साइंस से शुरू हुआ सिविल सेवा तक पहुंचा सफर
शक्ति दुबे की सफलता की कहानी इतनी आसान नहीं है. पढ़ाई के लिए उन्होंने पहले साइंस को चुना और इसी क्षेत्र करियर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी. लेकिन कहते हैं न डेस्टिनी इंसान को खींच कर ले जाती है. हुआ भी कुछ ऐसा ही और शक्ति ने सिविल सेवा को अपनी मंजिल बना लिया.
शक्ति दुबे का सफर एक सामान्य छात्रा से लेकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में अव्वल आने तक का रहा है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद 2016 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना देखा और उसी के लिए कदम बढ़ाए.
ऐसे मिली सफलता
अक्सर विज्ञान पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवार अपने क्षेत्र से जुड़े विषयों को वैकल्पिक (Optional) के रूप में चुनते हैं, लेकिन शक्ति ने एक अलग रास्ता अपनाया. उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations) को वैकल्पिक विषय चुना, जो उनकी विश्लेषणात्मक सोच और विषयों की गहराई में जाने की क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने इस विषय की तैयारी बेहद रणनीतिक ढंग से की और इसका फायदा उन्हें मुख्य परीक्षा में स्पष्ट रूप से मिला. नतीजा भी सबके सामने है.