Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSSSC ने 3831 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

UPSSSC ने 3831 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स


UPSSSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर 3831 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन 12 सितंबर 2023 से शुरू होंगे।

यूपीएसएसएससी की जिन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

NIACL AO Recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में भर्ती, अभी करें आवेदन, देखें वीडियो


आवेदन शुल्क
अनारक्षित (यूआर), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 रुपए का शुल्क देना होगा।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।े

जरूरी योग्यता
भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो पीईटी की परीक्षा पास कर चुके होंगे। बिना पीईटी पास वाले भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद यूपीएसएसएसी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments