यूपीएसएसएससी की जिन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित (यूआर), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 रुपए का शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।े
जरूरी योग्यता
भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो पीईटी की परीक्षा पास कर चुके होंगे। बिना पीईटी पास वाले भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद यूपीएसएसएसी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।