ऐप पर पढ़ें
UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती के लिए 45857 अभ्यर्थियों को पात्र पाया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस सूची को अनुमोदन दिया गया। इसके लिए परीक्षा 24 सितंबर को होगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सूची जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इन अभ्यर्थियों में 939 ने जेंडर कॉलम में महिला के स्थान पर पुरुष लिख दिया है। ऐसे अभ्यर्थियों को इसे ठीक करने का मौका दिया गया है। वे 28 व 29 अगस्त को आयोग कार्यालय में स्वयं आकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर इसे ठीक करा सकती हैं। इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम
गलत सवाल पर अंक काटे जाएंगे। कुल 100 प्रश्नों के 100 अंक होंगे। इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें मुख्य सेविका की भूमिका और जिम्मेदारियां, विवाह, परिवार, जाति लिंग की असमानता, धर्म और भाषाएं के बारे में पूछा जाएगा। सामाजिक समस्याएं और विशेष रूप से बच्चों व महिलाओं से संबंधित मुद्दे, जनसंख्या विस्फोट, जनसंख्या वृद्धि और नियंत्रण, गरीबी, दहेज, घरेलू हिंसा, तलाब, अंतर और अंतर पीढ़ी संघर्ष जातिवाद के बारे में सवाल होंगे।
ऊर्जा, संतुलित आहार, भोजन का कौलोरी मान और वजन प्रबंधन, भोजन के आवश्यक घटक जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन, खनिज पानी आदि के बारे में सवाल होंगे। गर्भधारण और गर्भावस्था की जटिलताओं के संकेत, प्रसव, गर्भधारण के दौरान पुष्टाहार की जरूरत, जन्म के चरण, प्रसव के प्रकार, महिला स्वास्थ्य एवं गर्भपात, वृद्धि एवं विकास के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
नवजात की देखभाल, स्तनपान के तरीके, कुपोषण एवं पूरक पोषण, जीवन चक्र के दौरान पोषण, खाना पकाने के दौरान पोषक तत्वों का संरक्षण, खाद्य पदार्थों के अंकुरण आदि के बारे में सवाल होंगे। बाल विकास के चरण और विकास को प्रभावित करने वाले कारक, रोग, इसके परामर्श और स्वास्थ्य एजेंसियां के बारे में सवाल होंगे।