Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSSSC : वन दारोगा भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण 12 से 17...

UPSSSC : वन दारोगा भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण 12 से 17 फरवरी तक


ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Van Daroga Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दारोगा की करवाई गई मुख्य परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार शारीरिक परीक्षण के लिए कुल 1697 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण आगामी 12 से 17 फरवरी के बीच लखनऊ में होगा। राजस्व विभाग के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल 8085 पदों के सापेक्ष 7897 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम 30 दिसम्बर 2023 को आयोग की वेबसाइट पर घोषित किया गया था। इसमें एक अभ्यर्थी विदहेल्ड और 253 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित हैं।

औपबंधिक रूप से चयनित 253 अभ्यर्थियों में से 77 अभ्यर्थी की संस्तुति भेजी जा चुकी है। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के तहत औपबंधिक चिन्हित 19 अभ्यर्थी और एक विदहेल्ड अभ्यर्थी की कार्रवाई जारी है। औपबंधिक रूप से चयनित 157 अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लखनऊ कार्यालय में सात फरवरी से नौ फरवरी के बीच सम्पन्न होगी। इन 157 अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वह अपने सभी शैक्षिक, आरक्षण और अन्य संबंधित दस्तावेजों की मूल और छाया प्रति तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र आदि लेकर निर्धारित तिथि में आयोग के कार्यालय सुबह दस बजे पहुंचे।

PET Result का इंतजार:

आपको बता दें कि राज्य सरकार के मंत्रालयों व विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के पदों की भर्ती व लेखपाल भर्ती के लिए हुई यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 रिजल्ट का इंतजार है। यूपी पीईटी 2023 का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया गया था। इस परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि पीईटी रिजल्ट को लेकर आयोग जल्द ही जानकारी साझा करेगा। पीईटी रिजल्ट के बाद राज्य में लेखपाल के 8 हजार पदों पर भर्ती शुरू होनी है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments