ऐप पर पढ़ें
UPSSSC Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी के इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 477 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। यूपीएसएसएससी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 है।
डायरेक्ट लिंक- यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती 2023
यूपीएसएसएससी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन :
- यूपीएसएसएससी Enforcement Constable भर्ती में आवेदन यहां दिए आसान स्टेप्स में कर सकते हैं।
- आवेदन/रजिस्ट्रेशन के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- एक बार आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- यूपीएसएसएससी भर्ती का कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
अभ्यर्थियों की छंटनी प्राथमिक योग्यता परीक्षा 2022 के जरिए किया जाएगी। जो अभ्यर्थी पीईटी 2022 में भाग लिया था और पास हुए हैं वे ही प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क – सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपए जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई मोड से जमा कराया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट चेक कर सकेंगे।