Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSSSC PET admit card:आज डाउनलोड कर सकेंगे पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

UPSSSC PET admit card:आज डाउनलोड कर सकेंगे पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आज यानी 19 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एख दिन पहले इसकी तारीख जारी की गई। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होते ही यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ की जरूरत होगी।

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 35 जिलों में आयोजित की जा रही है।

जो उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं, वो परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ अपना आईडी पूफ्र भी लेकर जांए।परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचे। 14-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे, जिससे एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती होने पर उसका सुधार भी समय से किया जा सके। इसलिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर उम्मीदवार उसमें अपनी पर्सनल जानकारी अच्छे से चेक कर लें। आपको बता दें कि 20 लाख अभ्यार्थियों के लिए पीईटी परीक्षा के लिए आयोग ने 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होंगी। पीईटी के लिए 2007340 ने आवेदन किए हैं।

UPSSSC PET Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं

यहां दिए गए लिंक UPSSSC PET Admit Card 2023 link पर क्लिक करें

डिटेल्स भरें और आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, अब आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments