Home Education & Jobs UPSSSC PET Date : यूपी पीईटी की तिथि घोषित, जानें एडमिट कार्ड पर आयोग ने क्या कहा

UPSSSC PET Date : यूपी पीईटी की तिथि घोषित, जानें एडमिट कार्ड पर आयोग ने क्या कहा

0
UPSSSC PET Date : यूपी पीईटी की तिथि घोषित, जानें एडमिट कार्ड पर आयोग ने क्या कहा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPSSSC PET 2023 Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) की तिथि की घोषणा कर दी है। यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा। यूपीएसएसएससी ने कहा है कि पीईटी एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से बाद में सही समय पर सूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती में हिस्सा लेने के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य है। पीईटी 2022 का स्कोर 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है। आयोग द्वारा इस अवधि तक भर्ती के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन के लिए ये मान्य होंगे। इसके बाद पीईटी-2023 वाले पात्र माने जाएंगे। यह भी एक साल के लिए मान्य होगा।

 

एग्जाम पैटर्न

– अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

– विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।

इन पदों के लिए पीईटी जरूरी

यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।

[ad_2]

Source link