ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) का परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग पीईटी में मिले स्कोर के आधार पर की जाएगी। मसलन वरीयताक्रम में ऊपर वालों को मौका दिया जाएगा।
अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि आयोग की वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर किसको कितना स्कोर मिला है, इसे देखा जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत विवरण भरकर परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी के लिए 3758209 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में 2523478 शामिल हुए। परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर-2022 को प्रदेश के सभी जिलों में 1899 केंद्रों पर आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि पीईटी अर्हकारी परीक्षा है। पीईटी-2022 वाले आयोग द्वारा एक साल के दौरान समूह ‘ग के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि पीईटी-2022 का सफल आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में कराया गया। पीईटी विश्व की किसी भी भर्ती संस्थान द्वारा आयोजित कराई जाने वाली अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस तरह की परीक्षा चीन की गाओकाओ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराता है।
आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में शुचिता व पवित्रता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कई नई अभिनव प्रक्रियाओं व पद्धातियों को शुरू किया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण कदम प्रश्न पुस्तिका की सीरीज के कोड को प्रश्न पुस्तिका पर मुद्रित करने के स्थान पर आठ अंकों प्रश्न पुस्तिका संख्या में ही कोड डाले गए।
आयोग नई भर्तियों के लिए जल्द निकालेगा विज्ञापन
पीईटी-2022 परिणाम जारी होने के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग के पदों पर भर्तियों के लिए जल्द ही विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि आयोग के पास करीब 15000 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन अब तक प्राप्त हो चुका है।