Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentUrfi Javed: क्या रिवीलिंग कपड़ों के चलते दुबई में हिरासत में ली...

Urfi Javed: क्या रिवीलिंग कपड़ों के चलते दुबई में हिरासत में ली गईं उर्फी जावेद? एक्ट्रेस ने बताई असल वजह


मुंबईः सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) का चर्चा में रहना अब आम बात हो गई है. खासकर अपने कपड़ों और इससे जुड़े विवाद हर रोज की बात है. हाल ही में खबर आई थी कि उर्फी जावेद दुबई में कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उन्हें दुबई में पब्लिक प्लेस में रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर पुलिस ने हिरासत (Urfi Javed Detained) में ले लिया है. इस मामले पर अब खुद अभिनेत्री ने बयान जारी किया है. अपने बयान में उर्फी ने बताया कि इस पूरे मामले का उनके कपड़ों से कोई लेना-देना नहीं है.

उर्फी जावेद ने साफ किया कि पुलिस वहां सिर्फ केवल उस लोकेशन के कुछ मुद्दों के कारण पहुंची थी जहां वे शूटिंग कर रहे थे. उर्फी कहती हैं- ‘लोकेशन पर पुलिस शूटिंग को रोकने के लिए पहुंची थी. मामला उस लोकेशन से जुड़ा था, मेरे कपड़ों से नहीं. एक समय ऐसा भी था जब हमें शूटिंग करने की परमिशन थी क्योंकि यह एक सार्वजनिक स्थान था, प्रोडक्शन टीम ने समय नहीं बढ़ाया, इसलिए हमें लोकेशन छोड़ना पड़ा. इसका मेरे कपड़ों से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं था. हमने अगले दिन बचे हुए हिस्से की शूटिंग की और सब ठीक हो गया.’

हाल ही में उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत में लिए जाने की खबरें आई थीं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया कि दुबई में उर्फी को हिरासत में लिया गया है. इन रिपोर्ट्स में कहा गया कि, उर्फी के कपड़ों के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है. हालांकि, वीडियो में उर्फी का कुछ और ही कहना है. अभिनेत्री के अनुसार, पुलिस के पहुंचने का कारण उनकी ड्रेस नहीं बल्कि लोकेशन थी.

रिपोर्ट में दावा कया गया- “उर्फी को उनके द्वारा बनाए गए आउटफिट के चलते दुबई में हिरासत में लिया गया है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था, जो दुबई के हिसाब से काफी बोल्ड था.” लेकिन, अब उर्फी ने बताया है कि पुलिस को उनकी ड्रेस के साथ कोई समस्या नहीं थी, बल्कि उस जगह से थी, जहां वह शूट कर रही थीं.

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम: @urf7i)

उर्फी बताती हैं कि उन्होंने एक खुले एरिया में वह ड्रेस पहनी थी, इसी के चलते उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. क्योंकि, जिस जगह वह शूट कर रही थीं, वहां के लिए यह ड्रेस काफी बोल्ड थी. पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. अब आगे क्या होता है, यह समय आने पर ही पता चलेगा. इससे पहले उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दुबई टूर पर बात की. उर्फी ने अपने पोस्ट में बताया कि एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस के एक जॉइंट सर्कुलर के अनुसार, कोई भी एक नाम वाला व्यक्ति यूएई की यात्रा नहीं कर सकता. उर्फी ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही नाम है ‘Uorfi’ जिसके साथ वह कोई सरनेम नहीं लगातीं.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Urfi Javed



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments