Home World US Congress Election: केविन मैक्‍कार्थी होंगे अमेरिकी कांग्रेस के नए स्‍पीकर, नैंसी पेलोसी की जगह संभालेंगे जिम्‍मेदारी

US Congress Election: केविन मैक्‍कार्थी होंगे अमेरिकी कांग्रेस के नए स्‍पीकर, नैंसी पेलोसी की जगह संभालेंगे जिम्‍मेदारी

0
US Congress Election: केविन मैक्‍कार्थी होंगे अमेरिकी कांग्रेस के नए स्‍पीकर, नैंसी पेलोसी की जगह संभालेंगे जिम्‍मेदारी

[ad_1]

वाशिंगटन: रिपब्लिकन नेता केविन मैक्कार्थी अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के नए अध्यक्ष हैं। शनिवार को अमेरिकी मीडिया की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। शुक्रवार को जो चुनाव हुए उसमें वह जीत की तरफ बढ़ते नजर आ रहे थे। उनके 15 विरोधियों ने नाटकीय रूप से उनका समर्थन किया। गतिरोध के बीच प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद का चुनाव 12वें और 13वें चरण तक पहुंच गया है और शनिवार सुबह तक यह प्रक्रिया जारी थी। मैक्कार्थी ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इसे हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वोट होंगे।’

बिना शक्तियों के केविन
उनको यह बढ़त तब हासिल हुई है जब उन्होंने विरोधियों की कई मांगों को मान लिया है जिनमें उस नियम की बहाली भी शामिल है जिसके जरिए अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए किसी भी सदस्य को मतदान कराने की अनुमति मिल जाएगी।अगर मैक्कार्थी को आवश्यकता के अनुसार वोट मिल भी जाते हैं तो भी वह एक कमजोर अध्यक्ष रहेंगे जिनके पास कुछ शक्तियां नहीं होंगी और उन पर विरोधियों द्वारा हटाए जाने का खतरा मंडराता रहेगा।

अमेरिका के इतिहास में गृहयुद्ध के काल से यह पहली बार है जब अध्यक्ष पद के चुनाव का मतदान इतने चरणों तक खिंच गया है यह मतदान ऐसे वक्त हो रहा है जब छह जनवरी 2021 में अमेरिकी संसद भवन परिसर में हुई हिंसा के दो साल पूरे हो गए हैं।
Capitol Attack: अमेरिका की संसद पर अटैक के दो साल पूरे, राष्‍ट्रपति जो बाइडन बोले, लोकतंत्र पर किया गया था हमला

बाइडन ने दी बधाई
संसद भवन परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कुछ सांसदों ने कुछ मिनट का मौन रखा तथा उन अधिकारियों की प्रशंसा की जिन्होंने उस दिन कांग्रेस की रक्षा में मदद की थी। इन सांसदों में अधिकतर डेमोक्रेटिक पार्टी से थे। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावरों का मुकाबला करने वाले अधिकारियों तथा अन्य लोगों को व्हाइट हाउस में पदक प्रदान किए।

राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने मैक्‍कार्थी को स्‍पीकर बनने पर बधाईयां दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि वह और फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडन मैक्‍कार्थी को शुभकामनाएं भेजते हें। साथ ही वह रिपब्लिकंस के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। बाइडन इस बात को लेकर परेशान थे कि स्‍पीकर का चुनाव होने में काफी समय लग रहा है।

[ad_2]

Source link