Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeWorldUS News: कर्ज संकट के बीच बाइडन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द, G7...

US News: कर्ज संकट के बीच बाइडन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द, G7 सम्मेलन में भाग लेने के बाद लौटेंगे वापस


हाइलाइट्स

अमेरिका में नकदी संकट के बीच बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा स्थगित कर दिया है.
जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद बाइडन अमेरिका वापस लौट जाएंगे.
बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस से बात की और अपनी यात्रा स्थगित करने की सूचना दी.

वाशिंगटन. देश में बढ़ते घरेलू राजनीतिक और आर्थिक संकट और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) कांग्रेस के साथ कर्ज की सीमा को लेकर चल रही बातचीत के बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि वह जापान में जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद वाशिंगटन डीसी लौट आएंगे और क्वाड (Quad) नेताओं के स्तर के शिखर सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया यात्रा नहीं करेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने पापुआ न्यू गिनी की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. उनकी यह यात्रा किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रशांत द्वीप देश की पहली यात्रा होती. व्हाइट हाउस में मंगलवार शाम को एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाइडन ने पहले अपनी जापान यात्रा का पूर्वावलोकन किया और फिर कहा कि ‘अध्यक्षता की प्रकृति कई मुद्दों को एक साथ संबोधित कर रही है.’

पढे़ं- अमेरिकी परमाणु बेस पर एलियन का हमला! सैन्य अफसर का बड़ा खुलासा, सरकार ने छुपाया

उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए मुझे विश्वास है कि हम डिफ़ॉल्ट से बचने और विश्व मंच पर अमेरिका की जिम्मेदारियों को पूरा करने में प्रगति करने जा रहे हैं. हालांकि मैं अपनी यात्रा को छोटा कर रहा हूं. कांग्रेस के नेताओं के साथ अंतिम वार्ता के लिए वापस आने के लिए मैं अपनी यात्रा के ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी में अपने पड़ाव को स्थगित कर रहा हूं.’

क्वाड बैठक के आसपास अनिश्चितता
व्हाइट हाउस ने एक बयान में अधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि बाइडन रविवार को जी 7 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिका लौटेंगे. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति यह सुनिश्चित करने के लिए कि लौट रहे हैं कि कांग्रेस डिफ़ॉल्ट को टालने के लिए समय सीमा के भीतर कार्रवाई करे.’ व्हाइट हाउस प्रवक्ता काराइन जीन-पियरे ने कहा कि बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस से बात की है और उन्हें सूचित किया कि वह ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित कर देंगे. उन्होंने एक आधिकारिक राज्य यात्रा के लिए पीएम अल्बनीस को आमंत्रित किया साथ ही राष्ट्रपति की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम के पीएम के साथ बातचीत कर उन्हें भी जानकारी दी कि बाइडन अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं.

अमेरिका में हो सकती है नकदी की कमी
गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ क्षेत्रीय बैंकों के पतन ने वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र को सेचत किया था और अर्थव्यवस्थाओं में संक्रामक प्रभाव की आशंका पैदा की थी. क्षेत्रीय बैंकों का पतन सिलिकॉन वैली बैंक के साथ शुरू हुआ था. कम ब्याज दरों ने बैंकों के शुद्ध ब्याज लाभ को भी कम कर दिया, जिससे उन्हें कहीं और से परिचालन लागत में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Tags: G7, Joe Biden, Quad



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments