Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUS News: पेंटागन के पास हुआ बड़ा धमाका? अमेरिकी शेयर बाजार में...

US News: पेंटागन के पास हुआ बड़ा धमाका? अमेरिकी शेयर बाजार में मची खलबली, जानें वायरल तस्वीरों की सच्चाई


AI Generated Fake Photo Pentagon Blast: अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य प्रतिष्ठान पेंटागन में धमाके की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खलबली मचा दीं. ये तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं, जिससे अमेरिकी शेयर मार्केट में भूचाल सा मच गया. यहां एसएंडपी 500 (S&P 500) में 30 अंक की गिरावट दर्ज की गई. 

हालांकि कुछ ही देर बाद यह साफ हो गया कि ये खबर झूठी हैं और इंटरनेट पर वायरल तस्वीरें एआई जेनेरेटेड फेक फोटोज़ हैं. इस मामले में एक दिलचस्प बात यह भी रही कि कई टीवी चैनलों ने इन तस्वीरों को सच्चा मानकर खबरें भी चला दी.

विस्फोट की फर्जी तस्वीर वायरल होने के बाद, अर्लिंगटन पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में पुष्टि की कि तस्वीरें नकली थीं. पुलिस ने बताया कि ‘@PFPAOfficial और ACFD पेंटागन के पास एक विस्फोट के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली एक रिपोर्ट के बारे में जानते हैं। पेंटागन रिजर्वेशन पर या उसके पास कोई विस्फोट या घटना नहीं हो रही है, और जनता के लिए कोई तत्काल खतरा या खतरा नहीं है.’ 

यहां देखें नकली विस्फोट की वजह से शेयर मार्केट में कैसे गिरावट आया. (ट्विटर)

सोशल मीडिया पर इस नकली फोटो को कई अकाउंट से शेयर किया गया था. कईयों ने इस फोटो के एआई जनरेटेड बताया. लेकिन फोटो वायरल होने के बाद पेंटागन मजबूर होकर स्पष्ट किया कि ऐसा कोई विस्फोट नहीं हुआ था. पेंटागन के एक प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया कि, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह एक झूठी रिपोर्ट थी और पेंटागन पर आज हमला नहीं हुआ था.’ ये घटना एआई जनित फोटो कई फेक फोटो की श्रृंखला में से था. इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गिरफ्तार किए जाने और पोप फ्रांसिस को पफर जैकेट दान करने के चित्रण शामिल थे. 

ये भी पढ़ें- PM Modi is AUS: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिया खास इंटरव्यू, कहा- आसानी से संतुष्ट होने वाला इंसान नहीं

उभरती जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी के आने से किसी भी तरह के फोटो बनाने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे फोटोशॉप जैसे कार्यक्रमों में विशेष कौशल रखने के लिए व्यक्तियों की आवश्यकता समाप्त हो गई है. अब, यहां तक कि गैर-विशेषज्ञ भी तेजी से कुछ ही मिनटों में सम्मोहक चित्र बना सकते हैं.

Tags: America News, Artificial Intelligence, Blast, Pentagon



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments