Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeWorldUS Presidential Election 2024: दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन!...

US Presidential Election 2024: दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन! जल्द शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन


हाइलाइट्स

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर 2024 को होना है
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फिर होगा बाइडेन का मुकाबला

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जो बाइडेन ने ट्वीट करते हुए दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर जानकारी साझा की है. जो बाइडेन ने लिखा, ‘हर पीढ़ी के पास एक ऐसा पल होता है जब उन्हें लोकतंत्र के लिए खड़ा होना पड़ता है. उनकी मौलिक स्वतंत्रता के लिए खड़े होने के लिए मुझे विश्वास है. इसलिए मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पुनः चुनाव के लिए तैयारी कर रहा हूं. हमसे जुड़ें.’

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा था कि वह जनता को अपनी दोबारा चुनाव की योजना के बारे में जल्द ही बताएंगे. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा कि मैं जल्द ही अपनी चुनाव लड़ने की योजना के बारे में बता दूंगा. अमेरिकी मीडिया और राजनीतिक विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि डेमोक्रेट आधिकारिक तौर पर इस सप्ताह अपना चुनाव अभियान शुरू कर देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जहां दूसरी बार चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो 2020 के चुनाव में बाइडेन से हार गए थे. उन्होंने पिछले साल नवंबर में 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन की घोषणा की है. बता दें कि अमेरिका में अगले राष्ट्रपति के लिए 2024 में चुनाव होने वाला है. लोगों को लग रहा था कि क्या 80 साल के बाइडेन फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे, लेकिन उनके फैसले ने सभी को चौंका दिया है.

Tags: America News, Donald Trump, Joe Biden, US Presidential Election 2024



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments