Home World US Shooting News: क्रिसमस के मौके पर मॉल ऑफ अमेरिका में गोलीबारी, 19 साल के व्‍यक्ति की मौत

US Shooting News: क्रिसमस के मौके पर मॉल ऑफ अमेरिका में गोलीबारी, 19 साल के व्‍यक्ति की मौत

0
US Shooting News: क्रिसमस के मौके पर मॉल ऑफ अमेरिका में गोलीबारी, 19 साल के व्‍यक्ति की मौत

[ad_1]

ब्लूमिंगटन: अमेरिका के उपनगर मिनियापोलिस में ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ में शुक्रवार शाम को हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ब्लूमिंगटन पुलिस प्रमुख बुकर होज ने कहा कि गोलीबारी में मारे गए युवक की उम्र 19 साल थी। वहीं, घटना में एक गोली एक राहगीर की जैकेट को छूते हुए निकल गई। होज ने बताया कि ऐसा लगता है कि मॉल में दो समूहों के बीच किसी बात पर बहस हुई और फिर एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और युवक पर कई गोली चला दी।

मॉल को किया गया बंद

मॉल ने एक बयान में बताया कि ब्लूमिंगटन पुलिस विभाग ने रात आठ बजे गोलीबारी के तुरंत बाद कार्रवाई की। इससे पहले, मॉल ने ट्वीट किया कि दुकानदारों को बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद करीब एक घंटे तक मॉल बंद रहा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दुकानदार दुकानों में छिपे हुए और मॉल में घोषणा कर लोगों को पनाह लेने की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब मॉल क्रिसमस के मौके पर काफी भीड़ थी।

पुलिस चीफ बुकर होज ने कहा कि पीड़‍ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है। फायरिंग मॉल की पहली मंजिल पर हुई है। मॉल सिक्‍योरिटी का जो वीडियो जारी हुआ है उसमें साफ नजर आ रहा है कि दो ग्रुप्‍स के बीच तकरार हुई। इन ग्रुप्‍स में पांच और नौ लोग शामिल थे। इसी लड़ाई के दौरान एक पुरुष ने गोली निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

मॉल में थी भारी भीड़
होज के मुताबिक पीड़‍ित को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। क्रिसमस से पहले अमेरिका में मॉल में बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। साल 1992 में खुला ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ शुरू से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस मॉल में बंदूक ले जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर नहीं लगे हैं।

[ad_2]

Source link