‘रक्षात्मक होते हैं सैन्य अभ्यास’
दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि उसके सैन्य अभ्यास रक्षात्मक होते हैं। इससे पहले दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा नीति के उप मंत्री हेओ ताए-क्यून ने शुक्रवार को सांसदों से कहा कि सियोल और वाशिंगटन मार्च के मध्य में एक वार्षिक ‘कंप्यूटर-सिम्युलेटेड’ संयुक्त अभ्यास करेंगे। हेओ ने कहा कि दोनों देश मार्च के मध्य में भी एक संयुक्त अभ्यास करेंगे, जो पहले किए गए अभ्यासों से बड़ा होगा। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह और अमेरिका, उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल की स्थिति में अपनी संयुक्त प्रतिक्रिया पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन में ‘टेबल टॉप’ सैन्य अभ्यास करेंगे।
क्या होता है ‘टेबल टॉप’ अभ्यास?
‘टेबल टॉप’ अभ्यास का अर्थ है कि अहम भूमिका एवं जिम्मेदारियां निभाने वाले सैन्य अधिकारी एकत्र होकर आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श करते हैं और योजना बनाते हैं। यह अभ्यास बुधवार को किया जाएगा। अमेरिका और दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया के लगातार आक्रामक होते परमाणु कार्यक्रम के मद्देनजर अपने 70 साल पुराने गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया ने एक बयान में बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर ध्यान केंद्रित करना है। साथ ही इस बात पर चर्चा करना है कि अमेरिका के सहयोगियों पर हमलों को रोकने के लिए परमाणु समेत अमेरिका की पूर्ण क्षमताओं का इस्तेमाल करने की प्रणाली कैसे विकसित की जा सकती है।