Home National Uttarakhand: वन विभाग ने तेंदुए को किया ढेर, अब तक 3 लोगों की ले चुका था जान

Uttarakhand: वन विभाग ने तेंदुए को किया ढेर, अब तक 3 लोगों की ले चुका था जान

0
Uttarakhand: वन विभाग ने तेंदुए को किया ढेर, अब तक 3 लोगों की ले चुका था जान

[ad_1]

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली स्थित मखेत गांव में वन विभाग की टीम ने एक गुलदार यानी तेंदुए को ढेर कर दिया है. तेंदुए ने गांव की ही एक महिला पर हमला भी किया था. देर रात एक बजे के बाद तेंदुए को मारने की सूचना मिली.

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, मंगलवार देर शाम महिला अपने घर के पास बगीचे में निराई-गुडाई कर रही थी. तभी गुलदार ने हमला कर दिया. ग्रामीणों में इस वजह से गुस्सा है. गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि दस दिन पहले भी गुलदार ने एक महिला को मार दिया था. बावजूद इसके वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित महिला का नाम रामेश्वरी देवी है. गांव वालों ने कहा कि रामेश्वरी देवी जब तक कुछ समझ पाती, तब तक तेंदुआ उनकी गर्दन को दांतों और नाखूनों से बुरी तरह घायल कर चुका था. वह उन्हें इसके बाद घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया. 

ग्रामीणों ने आगे बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उनका बेटा चंद्रशेखर दुकान से घर आया. उसने मां को आवाज लगाई लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो उसने अपने पिता से मां के बारे में पूछा. पिता ने कहा कि वह खेत गई थी. बेटा अपनी मां को ढूंढते हुए खेत पर पहुंचा तो उसकी नजर वहां बिखरे खून पर पड़ी. उसके शोर मचाने पर अन्य लोग भी वहां पहुंचे. उन्होंने महिला की तलाश शुरू की तो महिला का शव खेत से करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला. 

पहले भी हमले कर चुका है तेंदुआ

इसके पहले, तेंदुए ने 30 मई को डांडा गांव की रहने वाली रूपा देवी को खेत में काम करते वक्त मार दिया था. वहीं, 25 फरवरी को भी देवल गांव में तेंदुएं ने बुजुर्ग महिला को मार दिया था.

 



[ad_2]

Source link