पांशु चौधरी/हजारीबाग. फरवरी को प्रेम का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे आता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. कई दोस्त बनते हैं तो कुछ में विरोध भी नजर आता है. लोगों में डर भी रहता है कि उनका प्रेम कितना सफल हो पाएगा? कहीं प्रेमी धोखा तो नहीं देगा? हमारा पार्टनर कब तक साथ रहेगा? ऐसे ही सवालों के जवाब आपको कुछ नंबरों से मिल सकते हैं.
हजारीबाग स्थित मां पीतांबरा ज्योतिष केंद्र के पंडित अशेष समर पाठक बताते हैं कि प्रेम संबंधों में ग्रह और कुंडली का विशेष महत्व रहता है. शुक्र ग्रह को प्रेम के लिए सबसे कारक ग्रह माना जाता है. प्रेम संबंधों में अक्सर ऐसा देखा गया है कि शुरुआत के समय में सब कुछ सही चल रहा होता है, लेकिन अचानक से रिश्ते में कड़वाहट आनी शुरू हो जाती है. कभी-कभी यह कड़वाहट शत्रुता का भी रूप ले लेती है. ज्योतिष के अनुसार हम अपनी जन्मतिथि से प्रेम संबंध की सफलता का पता लगा सकते हैं.
मूलांक से पता लगाएं सब
आगे बताया कि जन्म की तारीख के अनुसार सभी का एक मूलांक होता है. जिसे 1 से लेकर 9 अंक तक में लिखा जाता है. हर मूलांक के मित्र, शत्रु और सामान्य मूलांक होते हैं. यदि प्रेमी युगल के मूलांक आपस में मित्र हैं तो प्रेम संबंध काफी गहरा रहेगा. आपस में बहुत कम लड़ाई होगी. वहीं, अगर मूलांक शत्रु हैं तो लड़ाई होती रहेगी और एक समय रिश्ता टूट जाएगा.
ऐसे जाने अपना मूलांक
ज्योतिष में कुल 9 मूलांक होते हैं. 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. 3, 12, 21, 30 का मूलांक 3 होता है. 4,13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है और 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है.
जानें मूलांक के मित्र और शत्रु
1 मूलांक वालों के लिए 2, 3, 9 मित्र, वहीं 4, 6, 7 शत्रु मूलांक हैं.
2 मूलांक वालों के लिए 1, 5 मित्र, वहीं 4, 6, 7, 8 शत्रु मूलांक हैं.
3 मूलांक वालों के लिए 1, 2, 9 मित्र, वहीं 5, 6 शत्रु मूलांक हैं.
4 मूलांक वालों के लिए 5, 6, 8 मित्र वहीं 1, 2, 7, 9 शत्रु मूलांक हैं.
5 मूलांक वालों के लिए 1, 4, 6, 7 मित्र, वहीं 2 शत्रु मूलांक है.
6 मूलांक वालों के लिए 4, 5, 8 मित्र, वहीं 3, 6, 7 शत्रु मूलांक हैं.
7 मूलांक वालों के लिए 5, 6, 8 मित्र, वहीं 1, 2, 9 शत्रु मूलांक हैं.
8 मूलांक वालों के लिए 4, 5, 6 मित्र, वहीं 1, 2, 9 शत्रु मूलांक हैं.
9 मूलांक वालों के लिए 1, 2, 3 मित्र वहीं 4, 5, 7 शत्रु मूलांक हैं.
.
Tags: Astrology, Hazaribagh news, Local18, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 15:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.