Home Life Style Valentine Day पर पार्टनर को दें अपने हाथ से बना 5 तोहफा, बढ़ेगा प्‍यार-रोमांस, आजमा कर देख लें

Valentine Day पर पार्टनर को दें अपने हाथ से बना 5 तोहफा, बढ़ेगा प्‍यार-रोमांस, आजमा कर देख लें

0
Valentine Day पर पार्टनर को दें अपने हाथ से बना 5 तोहफा, बढ़ेगा प्‍यार-रोमांस, आजमा कर देख लें

[ad_1]

home / photo gallery / lifestyle /

Valentine Day पर पार्टनर को दें अपने हाथ से बना 5 तोहफा, बढ़ेगा प्‍यार-रोमांस, आजमा कर देख लें

Handmade Valentine Gift Ideas: वैलेंटाइन डे कपल्‍स के लिए खास होता है. 7 फरवरी से ही वैलेंटाइन वीक लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हुई थी. इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे कल मनाया जाएगा. अगर आपको गिफ्ट देना है तो बाजार से खरीने की बजाय अपने हाथों से बनाएं. ये तोहफा आपके क्रश को जरूर पसंद आएगा और उसके दिल के करीब रहेगा. प्‍यार भी बढ़ेगा. आइए जानते हैं कि आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सरप्राइज करने के लिए घर पर क्‍या-क्‍या तोहफे बना सकते हैं.

01

Canva

प्‍यार इजहार करने का सबसे क्‍लासी तरीका है अपनी बातों को कागज पर लिखना और एक क्‍यूट से कार्ड के साथ इसे क्रश के साथ शेयर करना. जी हां, अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने क्रश को अपने दिल की बात बताने की सोच रहे हैं तो एक प्‍यार सा कार्ड खरीदने की बजाय खुद बनाएं और इस पर दिल की बात लिख दें. यकीन मानिए, उम्र भर यह कार्ड आपके क्रश के पास रहेगा. Image: Canva

02

Canva

प्‍यार को बरकरार रखने के लिए अच्‍छे मोमेंट्स बनाना जितना जरूरी है, उन्‍हें याद रखना और महसूस करना भी जरूरी होता है. ऐसे में आप अपने क्रश या पार्टनर को तोहफे में एक ऐसा फोटो फ्रेम तैयार कर दे सकते हैं, जिसमें आपने उनके साथ अपने लाइफ का बेस्‍ट पल गुजारा है. इस तरह आप ना केवल उन यादों को हमेशा अपने क्रश के सामने रख पाएंगे, बल्कि खूबसूरत फ्रेम में लगी ये तस्‍वीर भी हमेशा उनके साथ रहेगी. Image: Canva

03

Canva

रिश्‍ते में मिठास बनाए रखने के लिए लोग अपने प्‍यार के साथ चॉकलेट साझा करते हैं, लेकिन अगर इस साल आप उन्‍हें बाजार में मिलने वाले चॉकलेट की बजाय कुछ यूनीक चॉकलेट देना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप घर पर ही कुछ चॉकलेट बनाएं और उसे एक खूबसूरत बॉक्‍स में रखकर वैलेंटाइन डे के रूप में उन्‍हें तोहफे में दें. Image: Canva

04

Canva

अगर आप अपने क्रश के लिए स्‍पेशल गिफ्ट तैयार करना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे गिफ्ट हैंपर या बुके बनाएं. इसके लिए आप वूडेन बास्‍केट खरीदकर लाएं और उसे सजाकर इसमें तरह तरह के दिल को छू लेने वाले गिफ्ट रखें. यह वाकई आपके क्रश के लिए स्‍पेशल तोहफा होगा. Image: Canva

05

Canva

आमतौर पर हम वैलेंटाइन डे पर अपने तोहफों को किस तरह दें यह समझ नहीं आता. अगर आप भी कुछ स्‍पेशल तरीके से अपने तोहफे को देना चाहते हैं तो घर पर ही गिफ्ट बॉक्‍स बनाएं. आप कार्डबोर्ड और खूबसूरत ग्‍लीटरी रेड पेपर की मदद से इस तरह का हार्टशेप बॉक्‍स बना सकते हैं और इसमें तोहफे रखकर उन्‍हें दे सकते हैं. यकीन मानिए आपके तोहफे का स्‍टाइल काफी यूनीक रहेगा और गिफ्ट के साथ इसे बॉक्‍स को भी पार्टनर हमेशा साथ रखेगा. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी

[ad_2]

Source link