Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeLife StyleValentine Day 2023: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी...

Valentine Day 2023: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी जाती है मिसाल, इन 5 लव स्टोरीज को पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू


हाइलाइट्स

इतिहास में कई ऐसी सच्ची प्रेम कहानियां दर्ज हैं, जिसे आज भी लोग याद करते हैं.
इतिहास में सबसे चर्चित सलीम अनारकली की प्रेम कहानी.

प्यार का महीना (फरवरी) हो और सच्ची प्रेम कहानियों की बात न हो, ये भला कैसे संभव है. कल से वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. 7 से 14 फरवरी तक फिज़ा में प्यार का रंग घुला रहता है. हर वो शख्स जिसे मन ही मन चाहता है, उसके सामने अपने प्यार का इजहार करता है. जवाब हां होता है तो प्यार की गाड़ी आगे बढ़ने लगती है. ना होने पर दिल टूटना लाज़मी है. हालांकि, आज प्यार के मायने, रंग-रूप काफी बदल चुका है. आज वो सच्चा प्यार देखने को बेहद कम मिलता है, जो सदियों पहले इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है.

कई ऐसी सच्ची प्रेम कहानियां हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. इतिहास के पन्नों में दर्ज ये रियल लव स्टोरी जो भी सुनता-पढ़ता है, उसके आंसू छलक जाते हैं. दिल भर जाता है. आज भी हर सच्चा प्यार करने वाला इनकी कसमें खाता है. हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही सच्चे प्यार करने वाले जोड़ों के बारे में जो आज हमारे बीच तो नहीं हैं, लेकिन उनकी सच्ची प्रेम कहानियां हर किसी के दिलों में बसती है. ये प्रेम कहानियां आज भी अमर हैं.

शाहजहां और मुमताज की अमर प्रेम कहानी
आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार तो आप सभी करने जाते हैं. ये खूबसूरत महल प्यार की निशानी है, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने मुमताज के मरने के बाद उनकी याद में बनवाया था. आज भी इनकी प्रेम कहानी सबसे अनोखी मानी जाती है. मुमताज, शाहजहां से बेहद प्यार करती थीं. आज के जमाने के प्रेमी जोड़े भी एक बार ताज का दीदार जरूर करने पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें: Valentine Week 2023: कल से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन करें क्या सेलिब्रेट, देखें पूरी लिस्ट

हीर रांझा की सच्ची प्रेम कहानी
जब भी सच्ची मोहब्बत की बात की जाती है तो हीर रांझा का नाम भी लोगों की जुंबा पर पहले आता है. इनकी प्रेम कहानी पर कई फिल्में भी बन चकी हैं. कहा जाता है कि दोनों को अलग करने के लिए हीर की शादी उसके घर वालों ने जबरदस्ती कहीं और करा दी थी. दोनों अलग होकर जी न सके और जहर खाकर अपनी जान दे दी थी.

बाजीराव मस्तानी को था एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत
बाजीराव मस्तानी फिल्म आपने जरूर देखी होगी. इसे देखकर आप ये भी जान गए होंगे कि बाजीराव मस्तानी का प्यार एक-दूसरे के लिए कितना गहरा और सच्चा था. मराठी राजा बाजीराव को उनके दरबार में नृत्य करने वाली नर्तकी से इश्क हो गया था. मस्तानी मुस्लिम धर्म की थी, इसलिए इनके प्यार और शादी के बंधन को स्वीकार नहीं किया गया. मस्तानी को बाजीराव ना चाहते हुए भी कोई अधिकार ना दिला सके. युद्ध के बाद जब बाजीराव की मृत्यु हो गई तो मस्तानी ने भी मौत को गले लगा लिया था.

10 ऐतिहासिक प्रेम कहानियां जो आज भी अमर हैं..!

इतिहास में सबसे चर्चित सलीम अनारकली की प्रेम कहानी
मुग़ल-ए-आज़म फिल्म में आपने सलीम और उनके दरबार में नृत्य करने वाली नर्तकी अनारकली के इश्क को परवान चढ़ते तो देखा ही होगा. हकीकत में ये दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे, लेकिन मुगल बादशाह अकबर (सलीम के पिता) को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. बादशाह अकबर ने अनारकली को दीवारों में जिंदा चुनवा दिया था. इनकी सच्ची प्रेम कहानी को पढ़कर आज भी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

बाजबहादुर-रूपमति ने विरोध के बाद की शादी
जब किसी से सच्चे वाला प्यार करें तो उसका साथ कभी ना छोड़ें, फिर चाहे राह में कितने ही तूफान क्यों ना आ जाए. कुछ ऐसा ही था बाजबहादुर और रूपमति का प्यार. बाजबहादुर मालवा के सुल्तान थे, जबकि रूपमति एक साधारण सी लड़की थी, फिर भी बाजबहादुर रूपमति के सामने आपना दिल हार बैठे थे. दोनों का धर्म अलग था, लेकिन काफी विरोध झेलने के बाद भी इन्होंने एक-दूसरे का साथ ना छोड़ा और शादी के बंधन में बंध गए थे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments