फूल व्यवसायी रामलगन भंडारी बताते हैं कि वैलेंटाइन वीक में कोलकाता से मंगवाए गये गुलाब की कीमत ₹20. जबकि, पुणे से मंगवाए गए गुलाब की कीमत ₹60 और बेंगलुरु से मंगवाए गए गुलाब की कीमत ₹70 है. लेकिन, प्रपोज डे के दिन इसी गुलाब की कीमत ₹200 हो जाएगी. गुलाब के गुलदस्ते की अगर बात करें तो यह 500 से लेकर 1500 रुपये तक में उस दिन बिकेंगे
Source link