Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeLife StyleValentine's Day 2023 Gift Ideas: वैलेंटाइन्स डे पर भूलकर भी पार्टनर को...

Valentine’s Day 2023 Gift Ideas: वैलेंटाइन्स डे पर भूलकर भी पार्टनर को गिफ्ट न करें ये 5 चीजें, वास्तु के अनुसार होता है नुकसान


ऐप पर पढ़ें

Valentine Day 2023 Gift Ideas: आज के व्यस्त समय में शायद ही कोई कपल प्यार से एक दूसरे के पास बैठकर दिल की बात कहने और सुनने का समय निकाल पाता हो। ऐसे में वैलेंटाइन्स डे का दिन वो खास मौका होता है जब दो प्यार करने वाले लोग दिल में छिपे प्यार का इजहार करने के लिए थोड़ा सा समय निकालने की कोशिश करते हैं। ऐसा करते समय कई बार वो गिफ्ट्स का सहारा भी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार आपका पार्टनर के लिए गिफ्ट का गलत चुनाव आपके रिश्ते की डोर को मजबूत नहीं कमजोर बना सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 गिफ्ट्स के बारे में जो भूलकर भी पार्टनर को नहीं देने चाहिए।   

डूबते हुए जहाज की फोटो-

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को डूबते हुए जहाज की मूर्ति उपहार में न दें और न किसी से लें। इस तरह की मूर्ति या फोटो घर में रखना अशुभ फल देता है। ऐसा करने से उपहार लेना वाले व्यक्ति को आर्थिक नुकसान या फिर आर्थिक तरक्की में बाधा का सामना करना पड़ सकता है। 

काले वस्त्र-

वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी उपहार में किसी व्यक्ति को काले वस्त्र नहीं देने चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अनजाने में आपको इस रंग के कपड़े उपहार में देता है तो यह दुःख, कष्ट और पीड़ा का कारण बन सकता है। 

रुमाल –

ज्यादातर ये बात सभी लोग जानते हैं कि कभी भी किसी व्यक्ति को उपहार में रुमाल नहीं देना चाहिए। अगर आप इसका कारण नहीं जानते तो आपको बता दें कि उपहार में रुमाल देना दुख का कारण माना गया है। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है।

जूते –

भले ही आपकी गर्लफ्रेंड फैशनेबल जूते पहनने की शौकीन हो लेकिन भूलकर भी उसे जूते उपहार में दें। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जूते उपहार में देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है। 

घड़ी-

बहुत से लोग उपहार में घड़ी देते हैं जबकि घड़ी उपहार में देना जीवन की प्रगति को रोकने के समान माना गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments