Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleValentine's Day 2024: इन राशि के लोगों के बीच होता है अटूट...

Valentine’s Day 2024: इन राशि के लोगों के बीच होता है अटूट प्रेम! सात जन्मों का साथ पक्का! जानें क्यों?


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : कपल्स के लिए वेलेंटाइन वीक बेहद खास होता है. फरवरी महीने में इस 7 दिन के पर्व को हर कपल्स अलग अंदाज में मनाते है. प्यार के इस त्योहार के बीच आज हम आपको ऐसे कपल्स के बारे में बताएंगे जिनका रिश्ता सात जन्मों तक अटूट राहत है या यूं कहे कि ऐसे कपल्स के बीच हमेशा अटूट प्रेम होता है. आइए जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से उन राशियों के बारे में…

काशी के विद्वान पंडित सजंय उपाध्याय ने बताया कि 5 राशि के कपल्स में हमेशा प्रेम का रिश्ता अटूट होता है. सजंय उपाध्याय के मुताबिक, कन्या राशि वालों का धनु राशि वालों के साथ, तुला राशि वालों का कुंभ राशि वालों के साथ और धनु राशि वालों का मीन राशि वालों के बीच रिश्ता बेहद अच्छा होता है. इनके जीवन में हमेशा सामंजस्य बना होता है और जीवन में भी खुशहाली रहती है और लव लाइफ बेहतर होता है.

कुंडली के चौथे भाव में शुक्र
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राशि या कुंडली में चौथा स्थान घर परिवार और प्रेम का प्रतीक होता है. ये स्थान प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी के बीच समपर्ण का भाव प्रकट करता है. जिसके उनके जीवन में सामंजस्य बना रहता है और उनका रिश्ता अटूट प्रेम के धागों से बना रहता है. यदि कुंडली के चौथे भाव में शुक्र है तो ऐसे लोगों मे रिश्ता सात जन्मों वाले प्रेम जैसा होता है और ये कपल्स हमेशा एक दूसरे को अच्छे से समझते है. जिससे इनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

Tags: Astrology, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments