ऐप पर पढ़ें
Funny Chutkule In Hindi: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी जवां दिखना चाहते हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए।
1-पप्पू ने कहा,
मैं भी वैलेंटाइन डे मनाऊंगा….
जिन लड़कियों ने मुझे रिजेक्ट किया है,
उनके मां बाप को फोन करके उनकी
लोकेशन बताऊंगा।
2-रामू- हर गर्लफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे पर मुझे धोखा दिया
श्यामू- क्यों
रामू- क्योंकि प्रपोज डे पर मैंने कहा दीदी मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं।